

Beat up The Occupiers : लोन जमा न करने पर संपत्ति पर कब्जा करने गई टीम को 4 घंटे बंधक बनाकर धमकाया और मारपीट की!
अपर कलेक्टर के आदेश पर आरोपियों के मकान का कब्जा लेने गई थी टीम!
Indore : संपति पर कब्जा करने के दौरान कुछ लोगों ने युवकों से मारपीट की। इन युवकों को 4 घंटे बंधक बनाकर रखा गया। मामला सांवेर थाने का है। फरियादी दीपकसिंह राजावत ने शिकायती आवेदन दिया। इसमें कहा कि आरोपी लखन पिता मदनलाल, मदनलाल पिता भेरूलाल, मां रेखाबाई, भाई मनोज, ईश्वर सिंह पिता प्रहलाद निवासी ग्राम टिटावदा तहसील सांवेर जिला ने बैंक अधिकारी मेन्टोर होम लोन इंडिया लिमिटेड के प्राधिकृत अधिकारी दीपक सिंह राजावत, रोहित गुर्जर, शिव गुर्जर के साथ मारपीट कर बंधक बनाया था।
फरियादी दीपक ने बताया कि उसका कार्यालय विद्यापति बिल्डिंग जंजीरवाला चौराहा पर है। वह मेंटोर होम लोन इंडिया लिमिटेड कंपनी में पदस्थ है। 14 मार्च 2024 को अपर कलेक्टर के आदेश पर आरोपियों के मकान पर कब्जा किया जाना था। आदेश के पालन में बैंक द्वारा न्यायालय तहसीलदार के समक्ष सदर संपत्ति कब्जा लेने का आवेदन दिया। आवेदन के बाद 6 मार्च 2025 को नोटिस जारी किया। 10 मार्च 2025 को आरोपियों को तहसीलदार के समक्ष उपस्थित होकर संपत्ति का कब्जा बैंक को सौंपना था।
फिर तहसीलदार के आदेश पर कर्मचारी ओमप्रकाश चौहान फरियादी के साथ संपत्ति पर कब्जा करने पहुंचा। तब आरोपियों ने जानबूझकर मकान में गायों को बांध दिया। इस पर कर्मचारी ने आपत्ति ली, तब भी आरोपियों ने गायों को बाहर नहीं निकाला और कहा कि आप स्वयं निकालें। अन्यथा ऐसे ही संपत्ति पर ताला लगा दें। कर्मचारी एवं बैंक अधिकारी ने आरोपियों को समझाइश दी। इसके बाद भी गायों को बाहर नहीं निकाला तो बाहरी लोगों की मदद से गायो को बाहर निकाला गया।
वाहन की हवा निकाल दी
इसके बाद आरोपियों ने अपने परिचितों को घटना स्थल पर इकठ्ठा कर लिया और फरियादी आदि को बंधक बना लिया। वाहनों की हवा भी निकाल दी। इस दौरान कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराते हुए धमकी दी कि दोबारा गांव में दिखाई दिए तो जान से मार देंगे।