Beating in Police Station: पुलिस की पिटाई से युवक घायल, 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच!

865

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : धार के नजदीक के नालछा थाने की पुलिस की बर्बरता सामने आई, जिसमें थाना प्रभारी और एक अन्य पुलिसकर्मी ने मिलकर थाने के अंदर युवक की जमकर पिटाई की।

युवक की इस इतनी पिटाई की गई कि उसे अस्पताल जाकर उपचार करवाना पड़ा। पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

ग्राम नालछा के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने सट्टा चलाने के आरोप मे पकड़ा था। पूछताछ के नाम पर उसके जमकर पिटाई की गई। युवक ने अस्पताल पहुँचकर अपना इलाज करवाया।

वही इसका वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल होने के बाद मामला सामने आया, जिसके बाद विरोध होने के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी हरकत में आए।

एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने मामले मे कार्रवाई करते हुए नालछा थाना प्रभारी रोहित कछवाया और एक पुलिसकर्मी विक्रम देवडा को लाईन अटैच कर दिया।

इस मामले की जाँच के लिए एक टीम भी गठित कर दी गई है। ये जांच कमेटी शीघ्र जाँच कर रिपोर्ट देगी और जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।