Beating In Thana : झूठे आरोप में थाने में छात्र को पीटा, पैसे लेकर छोड़ा!

मामला CP तक पहुंचा, जांच होगी, TI ने कहा ये आरोप गलत

768

Indore : विजय नगर पुलिस थाने में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया। आरोप है कि थाना प्रभारी के केबिन में एक छात्र को पुलिसवालों ने प्लास्टिक के पाइप से पीटा। उसकी बेरहमी से मारपीट की गई और पैसे लेने के बाद छात्र को छोड़ा गया।

इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र तक पहुंची है। उन्होंने जांच की बात भी कही। इस बारे में TI रविंद्र गुर्जर का कहना है कि ये सारे आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि थाने में मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई।
छात्र का नाम मोहित पिता विनोद देवलिया है।

वह एमकॉम का विद्यार्थी है। विजय नगर में मोहित ट्रैवल्स नामक एजेंसी है। उसकी दुकान के बाहर डिब्बों में डीजल भरा था। मोहित को परिवार के साथ बाहर जाना था, इसलिए यह डीजल रखा हुआ था, इसी बीच संबंधित बीट के पुलिस जवान पहुंचे और दुकान में तलाशी ली। वहां से 25 लीटर जब्त किया।

पुलिस जवान राजू और अजय मोहित को विजय नगर थाने लेकर गए और फिर टीआई के केबिन में उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटा। उससे रुपए भी लिए और फिर बाद में छोड़ दिया गया। इस मामले में आरोप लगे हैं कि मारपीट करने के बाद जवानों ने मोहित के पिता विनोद देवलिया को फोन लगाया और कहा कि मोहित को हमने डीजल चोरी में गिरफ्तार किया है।

पिता का आरोप है कि उन्हें धमकी दी कि बेटे को मादक पदार्थों की तस्करी में उलझा देंगे। बेटा भी रोते हुए पिता से कह रहा था कि उसे बचा लो। पिता ने बेटे को बचाने के लिए बैंक के एटीएम से 30 हजार रुपये निकाले और पुलिस जवानों को दिए। इसके बाद बेटे को छोड़ा। बताया गया कि पहले 50 हजार रुपये मांगे गए थे लेकिन 30 हजार में बात बन गई।