खूबसूरत अभिनेत्री और सांसद आई कट्टरपंथियों के निशाने पर, जानिए क्या है पूरा मामला

1836

कीर्ति कापसे की विशेष रिपोर्ट.                                     

कोलकाता ः बंगाल की खूबसूरत अभिनेत्री व TMC की सांसद कल ईद में मौक़े पर कट्टरपंथियो के निशाने पर आ गई
हुआ यू कि .. ईद के मौक़े पर उन्होंने सभी को ईद की बधाई जिस लहजे में  दी व जैसे कपड़े वो पहने थी वो कट्टरपंथियों को रास नही आए ।

इस अवसर पर उन्होंने सफ़ेद स्लिवलेस परिधान पहना था हालाँकि  वे दुपट्टा ओढ़े थी पर वो पारदर्शी था। जो इस मौक़े पर लोगों को रास नही आया ।

फ़ेसबुक पर शेयर किए गए 19 मिनिट के उनके विडीओ में वे कहती दिख रही है कि “हेलो आप सभी को मेरी और से ईद मुबारक आप और आपके परिवार पर उस सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद बरसे “ वे आगे कहती है कि वह आपके जीवन में ख़ुशियों और समृद्धि के सभी दरवाजे खोल दे ।आपके लिए ये ख़ुशनुमा शांतिप्रिय ईद हो । ईद मुबारक !
यही विडीओ उन्होंने ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर भी पोस्ट किया ।

कुछ ने उनके ट्विटर हेंडल पर अपशब्द भी कहे । व कहा कि इस तरह नग्न होकर ईद की बधाई देने की क्या ज़रूरत थी ।  वैसे ये पहली बार नही है जब नुसरत जहां को ट्रोल किया गया हो या कट्टरपंथियों का वे निशाना बनी हो ।

पूर्व में भी दुर्गा पूजा के अवसर पर हिंदू पद्धति से तैय्यार होने पर भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है ।उन्हें यह भी कहा गया कि तुम्हारा अंत नज़दीक आ गया है । किसी ने उन्हें बतौर मुस्लिम हिंदू देवी का रूप धारण करने पर कहा था- ‘शर्म आनी चाहिए तुम्हें। तुम एक मुस्लिम होकर ये सब करती हो। तुम में कोई भी शर्म नहीं बाकी बची है। तुम जहन्नुम जाने लायक हो। अल्लाह सब देख रहे हैं।” इसके अलावा उन्हें 2019 में पति निखिल जैन के साथ शादी के बाद दुर्गा पूजा करता देख दारुल उलूम देवबंद के मौलाना ने सलाह दी थी कि मुस्लिमों को अल्लाह के अलावा किसी के आगे सिर नहीं झुकाना चाहिए।