बारिश का सुंदर और वीभत्स नज़ारा,बुंदेलखंड के केदारनाथ में बरसात का कहर

1350
बारिश का सुंदर और वीभत्स नज़ारा,बुंदेलखंड के केदारनाथ में बरसात का कहर

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

“बुंदेलखंड के केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम में रविवार की रात हुई जोरदार बारिश से एक ओर जहां नजारा देखने लायक और सुंदर था तो वहीं वीभत्स भी, यहां बारिश में पहाड़ों के पत्थर तक बहकर आ गए और भारी नुकसान सहित बारिस ने अपना भारी कहर बरपाया पर गनीमत रही कोई दुर्घटना और जनहानि नहीं हुई..”

●बुंदेलखंड के केदारनाथ में बारिस का कहर..

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित श्री जटाशंकर धाम में रविवार देर रात जोरदार बारिश हुई। रात में बहुत तेजी से बारिश होने के चलते बहुत बड़ी मात्रा में पानी पहाड़ों से बहकर मंदिर चौक परिसर और सीढ़ियों से होकर निकला। पानी तेज गति और भारी मात्रा में गिरने के चलते पहाड़ियों के पत्थर बह कर गोमुख और सीड़ियों पर आ गए। पानी इतनी मात्रा में आया कि चौक परिसर पूरी तरीके से लबालब भर गया और पानी कथा मंडप के ऊपर से बहने लगा। वहीं कुंडियों के पास करीब ढाई फीट तक पानी बहने लगा। इस दौरान गोमुख के पास लगी एक रेलिंग भी टूट कर गिर गई। वहीं पहाड़ों का मलवा भी बहकर नीचे बस स्टैंड सीड़ियों, मुख्य मार्ग आदि पर आ गया।

● दशकों बाद हुई ऐसी बारिश

श्री जटाशंकर धाम में लंबे समय से रह रहे प्रभु पाठक ने बताया कि गत रात बेहद तेज गति से काफी देर तक बारिश होती रही। पिछले एक दशक में इस तरह की बारिश कभी नहीं हुई।

●न्यास अध्यक्ष ने लिया नुकसान का जायजा..

वहीं न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने सोमवार की सुबह श्री जटाशंकर धाम में ध्वजारोहण पश्चात बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए तत्काल अतिरिक्त मजदूर लगवाकर आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए।