Beautiful Eyes : इंदौर की इस नैसर्गिक खूबसूरती के चर्चे महाकुंभ में, आंखे और सांवला सौंदर्य सोशल मीडिया पर छाया! 

उसे देखने वाले बोले, इसके सामने तो सारी एक्ट्रेस फेल, यही है असली मोनालिसा

1413
Monalisa Left Mahakumbh: खूबसूरत आंखों से चर्चा में आई मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ! जानिए वजह!

Beautiful Eyes : इंदौर की इस नैसर्गिक खूबसूरती के चर्चे महाकुंभ में, आंखे और सांवला सौंदर्य सोशल मीडिया पर छाया! 

 

Prayagraj : इंदौर की दो लड़कियां प्रयागराज के महाकुंभ में रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने आईं है। इनमें एक का नाम मोनालिसा है, जिसकी कत्थई आंखों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये दोनों बहनें मेलों में ऐसी मालाएं बेचती हैं। मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों के कारण यहां आए लोगों की नजरों में आई और फिलहाल चर्चा में है। लोग सोशल मीडिया पर उसके फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। कुछ का कमेंट है कि ये दुनिया की खूबसूरत लड़की और असल मे मोनालिसा हैं।

इंदौर की मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से महाकुंभ में छाई हैं। लोग वायरल गर्ल मोनालिसा की खूबसूरत आंखों की तारीफ करते नहीं थक रहे। मोनालिसा के साथ महाकुंभ में सेल्फी लेने वाले लोग तो सोशल मीडिया पर उनकी तुलना ऐश्वर्या, कैटरीना और माधुरी दीक्षित से कर रहे। कत्थई आंखों वाली लड़की ने सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को एक तरह से दीवाना बना दिया। मोनालिसा साथी लड़कियों के साथ महाकुंभ में माला बेच रही है। उससे माला खरीदने वाले लोग उसके साथ सेल्फी जरूर ले रहे हैं। सभी उसकी खूबसूरत आखों के साथ नैसर्गिक सुंदरता की भी तारीफ कर रहे हैं।

इंदौर के लोगों का कहना है कि माला बेचने का काम बंजारा समाज की महिलाएं और लड़कियां करती हैं। ये अलग-अलग जगहों पर घूमकर ऐसा काम करती हैं। वहीं, मोनालिसा ने भी कहा कि हमलोग अलग-अलग जगहों पर माला बेचने जाते हैं।

मोनालिसा अपनी बहन के साथ रुद्राक्ष का माला बेचती है। देश के अलग-अलग मंदिरों के बाहर मोनालिसा माला बेचने का काम करती है। वह प्रयागराज महाकुंभ में भी माला बेचने गई है। मोनालिसा जहां भी दिखती है, महाकुंभ के अंदर उसके पीछे भीड़ जमा हो जाती है। कुछ वीडियो में मोनालिसा कह रही है कि महाकुंभ में आए साधु संत ही ज्यादा माला खरीदते हैं।

IMG 20250118 WA0005

आंखों से मन मोहन लिया

हजारों सोशल मीडिया अकाउंट्स से इन खूबसूरत आंखों वाली बहनों का वीडियो शेयर किया जा है। एक ने लिखा कि महाकुंभ में आए कुछ लोग फूहड़ रील बनाकर प्रसिद्धि पा रहे हैं। वहीं, इंदौर की दो खूबसूरत बहनों ने अपनी आंखों से सबका मन मोहन लिया है।