Beautiful Opportunity: दृष्टिहीन युवती को दृष्टिहीन युवक 600 किलोमीटर दूर नौकरी जॉइन कराने लाया, हॉस्पिटल स्टाफ साक्षी रहा और बधाई दी

372

Beautiful Opportunity: दृष्टिहीन युवती को दृष्टिहीन युवक 600 किलोमीटर दूर नौकरी जॉइन कराने लाया, हॉस्पिटल स्टाफ साक्षी रहा और बधाई दी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिनकी उड़ान तय है, उन्हें कोई बाधाएं रोक नहीं सकती है… यह साबित हुआ जिला अस्पताल में।

यह जानकारी डॉ हिमांशु यजुर्वेदी ने देते हुए बताया कि एक और प्रेरणादाई व्यक्तित्व आई… ग्राम पचेरा जिला भिंड से “संजू खान”…

संजू बचपन से दृष्टिहीन है और 100 प्रतिशत उनकी आंखों की रोशनी नहीं है, जिसके कारण उनके अंदर कुछ सीखने और आगे बढ़ने की ज्योति प्रज्वलित है और वो कला स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा भी है… जो जबलपुर में ब्रेनलिपि माध्यम से कर रही है। उनके चार भाई और बहनें हैं वह सबसे छोटी है, जन्मांधता का मुकाबला अपनी दृढ इच्छा शक्ति से करते हुए प्रयास रत है और यह सफलता मिली।

इसमें सहयोगी बने अक्षम लोगों की मदद के लिए संगठन चलाने वाले श्री नरेन्द्र । श्री नरेंद्र भिंड में संगठन चलाते हैं।

जब पता चला तो वे स्वयं संजू खान को लेकर मंदसौर आये और जिला चिकित्सालय में अक्षमता प्रमाण पत्र के लिए परीक्षण कराया।

सहयोग की भावना और दायित्व का अच्छा उदाहरण बन गया जो प्रेरित करता है।

विगत कुछ समय पूर्व माननीय न्यायालय के आदेश पर शासकीय विभागों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों पर विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजनों को सीधी नियुक्ति देने का आदेश पारित किया है जिसके चलते कई अक्षम लोगों को सक्षम बनने का एक अवसर प्राप्त हुआ।

इसी तारतम्य में संजू खान को लगभग 600km दूर एक दूरस्थ जिले मंदसौर में शासकीय नौकरी ज्वाइन करने आई और उनका हौसला बढ़ाने साथ आए उनके साथी मित्र नरेंद्र….जो कि खुद भी 100 प्रतिशत दृष्टिहीन है और दृष्टिहीन साथियों का एक संगठन चलाते हैं।

दोनों को अक्षम कहना तो कतई उचित नहीं था, बल्कि ये वाकई एक कमी पर विजय प्राप्त करने वाले सक्षम लोग है जो ये सिखा रहे है कि कैसे मुश्किलों से लड़ना है और उनसे जीतना है…. न वरन जीतना है बल्कि और लोगों को जीतने की चाह पैदा करना है…

इन दोनों साथियों को कुछ नहीं दिख रहा था लेकिन पूरा स्टाफ इनके चेहरे पर कुछ पाने की खुशियों को महसूस कर पा रहा था..

संजूखान की एक नई पारी अब जिले के ब्लॉक भानपुरा नगर परिषद में कार्यालय सहायक के रूप में शुरू होगी…। उन्हें प्रमाण पत्र परीक्षण बाद जारी किया गया है वे अब जॉइन करेंगी।

घटनाक्रम सुखद बनगया ओर सबन असीम बधाई और हमारी और से हमेशा की तरह उनकी अद्भुत “जीत” पर फूलों का “हार”….

पूरे स्टाफ ने स्वागत, प्रोत्साहन और करतल ध्वनि से अपनी सकारात्मक ऊर्जा प्रेषित कर प्रोत्साहित किया।

सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा ने कहा ये वाकई ईश्वरीय कृपा है कि हम इस अवसर पर सफल यात्रा में सहभागी बन पा रहे है, यह अच्छा उदाहरण है।

डॉ शर्मा के साथ चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ ने संजू खान के इस नए शुभ सोपान की बधाई दी और भरोसा भी दिया कि सम्भव सहयोग करेंगे।

दोनों दृष्टिहीन संजू खान और अक्षम लोगों के संगठन चलाने वाले नरेंद्र ने सिविल सर्जन डॉ शर्मा डॉ यजुर्वेदी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और आभार माना और कहा कि इतने सहयोगी मेडिकल स्टाफ भी है।