‘Bad Touch Complaint : मदरसे के मौलवी पर छात्रा के साथ ‘बेडटच’ की शिकायत!

860

‘Bad Touch’ Complaint : मदरसे के मौलवी पर छात्रा के साथ ‘बेडटच’ की शिकायत!

लड़की के घर वाले बात करने गए तो उनसे भी दुर्व्यवहार हुआ

Indore : रानी पैलेस के एक मदरसे में 15 साल की लड़की के साथ सबक सिखाने के नाम पर बैड टच का मामला सामने आया। परिवार के साथ ही लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मौलाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और पास्को एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
चंदन नगर थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। एडिशनल कमिश्नर पुलिस प्रशांत चौबे ने बताया कि लड़की ने जब अपने परिवार वालों को इसके बारे में बताया और परिवार वाले मौलाना से बात करने गए तो मौलाना एवं उनके परिवार वालों द्वारा उनके साथ मारपीट की। लड़की ने बताया है कि वह स्कूल से लौट के आने के बाद रानी पैलेस सिरपुर स्थित एक मदरसे में पढ़ने के लिए जाती थी।

download 10

इस मदरसे का संचालन अहमद हुसैन करते हैं। मदरसा उनके अपने घर में हैं। मदरसे में मौलाना लड़की को सजा के नाम पर दूसरे कमरे में ले जाता था। जहां पर लड़की के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया जाता। घटना वाले दिन जब लड़की, अन्य साथी छात्राओं के साथ घर जा रही थी, तभी उसका हाथ पकड़ लिया और बैड टच किया। लड़की ने अपने घर वालों को इसके बारे में बताया। जब घर वाले मौलाना से बात करने गए तो मौलाना के बेटों ने उनके साथ मारपीट की। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि हम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्चिंग की कार्रवाई कर रहे हैं। वह अपने ज्ञात ठिकानों पर नहीं है, किसी अज्ञात स्थान पर जाकर छुप गया है।

Live in Partner Murder : लिव इन में रहने से मना किया तो महिला की हत्या