मधुमक्खियों ने किया हमला,6 घायल, दो गंभीर

496

अशोकनगर । कुए पर नहाते समय वृद्ध महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बचाने गए परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए। घर के समीप पीपल के पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा था।

जिले के आमखेड़ा गांव में अपने ही घर के पास मैं ही नहा रही एक वृद्ध महिला पर अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया । वृद्ध महिला को बचाने गए अन्य परिजनों पर भी मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया जिससे 6 लोग घायल हो गये जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है ।

मिली जानकारी के अनुसार राजपुर कस्बे के पास आमखेड़ा गांव में शुक्रवार की दोपहर के समय वृद्ध महिला मैदाबाई कुए पर नहा रही थी । कुए के पास में ही एक पीपल का पेड़ खड़ा था, जिस पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था । अचानक से मधुमक्खियों ने वृद्ध महिला पर हमला कर दिया ।

महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा बहू एवं पोती बचाने पहुंचे तो उन पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया । इसी बीच बचाव में पोती प्रीति कुशवाहा (16), बेटा तोलाराम कुशवाहा, कल्लू कुशवाह एवं सुरेश कुशवाह घायल हो गए । सभी घायलों को गांव के लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर सभी का उपचार चल रहा है । इन में से वृद्ध महिला मंदाबाई एवं प्रीति और तुलाराम की हालत काफी गंभीर बनी हुई है ।