चुनाव के पहले सरकार को इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन अनुसार करने होगें तबादले
भोपाल:राज्य सरकार को चुनाव से पहले ऐसे अधिकारियों को हटाना होगा जो अपनें गृह नगर में पदस्थ है या जिन्हें एक ही स्थान पर 3 साल का समय हो गया हो चाहे इस बीच उनकी पदोन्नति ही क्यों ना हुई हुई हो। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी मांगी है।
माना जा रहा है कि सरकार ने ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची बनाने की तैयारी कर ली है और आगामी कुछ दिनों में ऐसे अधिकारियों की तबादला सूची सामने आ जाएगी जिनमें कई कलेक्टर और एसपी भी शामिल होंगे।
चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से 31 जुलाई तक यह रिपोर्ट मांगी है।
देखिए इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग का परिपत्र