CM चौहान के दौरे से पहले प्रभारी मंत्री भदौरिया ने सभा,आयोजन स्थलों का किया निरीक्षण

744

CM चौहान के दौरे से पहले प्रभारी मंत्री भदौरिया ने सभा,आयोजन स्थलों का किया निरीक्षण

Ratlam । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम आगमन की सभा में भाग लेने जिले के प्रभारी मंत्री भदौरिया शुक्रवार सुबह रतलाम पंहुचे।उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचे और तैयारियों की जानकारी लेते हुए मंच व्यवस्था,बैठक व्यवस्था,पार्किंग क्षेत्र आदि स्थलों के निरीक्षण किए तथा उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री ने पोलो ग्राउंड, श्रीजी पैलेस होटल,बंजली हवाई पट्टी इत्यादि स्थानों पर निरीक्षण किया।

WhatsApp Image 2023 04 07 at 1.34.58 PM

इस दौरान महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन योग आयोग उपाध्यक्ष भरत बैरागी,राजेंद्र सिंह लुनेरा,महापौर प्रहलाद पटेल,कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, उप-महानिरीक्षक पुलिस मनोज कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा,एसडीएम संजीव पांडे,डिप्टी कलेक्टर सुनील जायसवाल,निगमायुक्त एपी सिंह गहरवार,महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा,कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रदीप गोगादे आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 04 07 at 1.34.56 PM