लाड़ली बहना का प्यार, 2023 में रहेगा असरदार…!

428

लाड़ली बहना का प्यार, 2023 में रहेगा असरदार…!

लाड़ली बहना योजना 2023 के मध्यप्रदेश चुनाव में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाली है। मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में आधी आबादी को अब इसका बेसब्री से इंतजार है। पात्र लाड़ली बहनों की संख्या लगाए जा रहे अनुमान से कहीं ज्यादा हो सकती है, क्योंकि सरकार ने पात्रता की गारंटी लाड़ली बहनों को देने के लिए स्वतंत्र कर दिया है। उन्हें औपचारिकता पूरी करने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। सरकारी कर्मचारी गांव-गांव कैंप लगाकर लाड़ली बहनों के फार्म भरवाएंगे। ऐसे में यह बात साफ नजर आ रही है कि जून महीने से जब महिलाओं के खातों में एक हजार रुपए की राशि आना शुरू होगी, तब लाड़ली बहनें सरकार के प्रति परिवार की थोड़ी बहुत नाराजगी तो दूर करके रहेंगीं। और लाखों लाड़ली बहनों का प्यार 2023 विधानसभा चुनाव में भैया शिवराज और भाजपा के लिए असरदार साबित हुए बिना नहीं रहेगा। इसकी निराशा विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस को होना स्वाभाविक है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बार-बार दोहरा रहे हैं कि उनकी सरकार में वापसी हो रही है। और इसीलिए कांग्रेस ने अपने आगामी वचन पत्र में योजना के तहत आधी आबादी को 1500 रुपए मासिक यानि 18000 रुपए वार्षिक आय का भरोसा आधी आबादी को देने की बात कह ही दी है। पर इसका असर कमतर रहने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि  पहल करने का श्रेय शिवराज को ही जाएगा और बहनें ज्यादा के लालच में भैया से अलग नहीं हो पाएंगी।
एक तरफ सरकार तो अपना काम कर ही रही है, तो संगठन ने भी “चलो बूथ की ओर” अभियान शुरू कर कार्यकर्ताओं को 22 प्रकार के काम करने का दायित्व सौंप दिया है। इसमें हितग्राहियों के हितों को साधने के लिए एक प्रभारी की नियुक्ति हर बूथ पर की गई है। जो हितग्राहियों को उनका लाभ दिलाने की पूरी चिंता करेगा। संगठन ने अब अर्ध पन्ना प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। इस आधे पन्ने में भी लाड़ली बहनों का पूरा ख्याल रखने और सरकार के साथ सहयोगी भूमिका में रहकर लाड़ली बहनों के हितों पर लगातार नजर रखने की हिदायत भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई है। सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और संगठन के मुखिया विष्णु दत्त शर्मा की नजर भी लाड़ली बहनों का प्यार पाकर 2023 में आत्मनिर्भर कमल खिलाने पर ही है। स्वप्रमाणित पात्रता के रास्ते जब आधी आबादी के खातों में एक हजार रुपए हर महीने जमा होंगे, तब चार-पांच महीनों में ही मैदान में इसका असर दिखने के पूरे आसार नजर आने की उम्मीद भाजपा सरकार और संगठन दोनों को है। तो बहनों को भी इंतजार है कि उनके खातों में प्यारे भैया का लाड़ बरसेगा, तब यह बात भी तय है कि बहनें भी बिना कहे अपना फर्ज निभाए बिना नहीं रहेंगीं। ऐसे में नाथ का जादू लाड़ली बहनों के दिलों को छू पाएगा, इसके आसार बहुत ज्यादा प्रतीत नहीं हो रहे हैं।
WhatsApp Image 2023 03 17 at 8.32.52 AM 1
भैया शिवराज का लाड़ली बहनों को समझाने का अंदाज भी प्रभावी है। यह बानगी है कि मैंने सोचा कि बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना पड़ेगा। बहन भी स्वावलंबी होना चाहिए। मैंने तय किया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई जाएगी जिसके अंतर्गत बहनों को 1,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। बहनें वो जो गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से हों, जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम हो, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन हो और जिनके पास चार पहिया वाहन न हो, वही इस योजना की पात्र होंगी। ये इज्जत और सम्मान बढ़ाने वाली योजना है। इससे बहनों की जिंदगी बदलेगी। मैंने सुना है कि बहनें प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दौड़ रही हैं। मेरी बहनों कहीं दौड़ने की जरूरत नहीं है, लिख के दे देना मैं मान लूंगा। कई ऐसे दलाल पैदा होंगे और बोलेंगे कि मुझे पैसे दे दो मैं करवा दूंगा, ऐसे दलालों से सावधान रहना। किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है। ई-केवाईसी के मैं प्रति व्यक्ति 15 रुपये दे रहा हूँ। अगर कहीं इसमें दिक्कत हुई तो किसी दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए गाड़ी का पैसा भी मैं दूंगा। ये योजना बहनों की जिंदगी में एक नया प्रकाश लेकर आएगी। शायद भगवान ने मुझे इसलिए बनाया था कि मैं बहनों की जिंदगी बदल दूँ।
तो लाड़ली लक्ष्मी योजना ने भाजपा और जननायक बने मामा को 2008 और 2013 में भारी बहुमत से वापसी कराई थी। 2018 में ज्यादा मत पाकर भी 109 सीटें मिलने से सरकार से बाहर रहने का मलाल तो पंद्रह महीने मामा को भी रहा था। इसलिए सरकार में वापसी के बाद मामा का भैया बनकर बहनों पर लाड़ बरसाने का मास्टर स्ट्रोक 2023 के विधानसभा चुनाव में असरदार साबित होने पर किसी तरह का संशय नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि मंडलम और सेक्टर पर नजर टिका रही कांग्रेस की नजरें मतदाताओं की जिस नाराजगी पर टिकी हैं, लाड़ली बहना वह समीकरण बदलने में सक्षम है। और अब तो मामा हर सभा में भैया बनकर लाड़ली बहनों पर प्यार बरसा रहे हैं। यह प्यार बहनों की जिंदगी बदलेगा तो तय है कि बहनें भी भाई की जिंदगी में खुशियां बिखेरे बिना नहीं रहेंगीं। यानि कि लाड़ली बहना का प्यार, 2023 में असरदार रहेगा…!