Bengaluru-Varanasi flight IX-1086: सुरक्षा में सेंध की कोशिश, यात्री सहित 8 लोग CISF के हवाले

यात्री ने डाला कॉकपिट पासकोड, पायलट ने नहीं खोला दरवाज़ा

535

Bengaluru-Varanasi flight IX-1086: सुरक्षा में सेंध की कोशिश, यात्री सहित 8 लोग CISF के हवाले

 

वाराणसी: बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 में सोमवार को एक गंभीर सुरक्षा घटना सामने आई। उड़ान के दौरान एक यात्री ने कॉकपिट के दरवाज़े पर लगे लॉक कीपैड में पासकोड दर्ज करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि उसने सही कोड डाला, लेकिन कप्तान ने अपहरण की आशंका को देखते हुए दरवाज़ा खोलने से साफ इंकार कर दिया।

*घटना का विवरण*
सूत्रों के मुताबिक, यह यात्री कुछ देर बाद विमान के आगे वाले हिस्से तक पहुंचा और कॉकपिट दरवाज़ा खोलने का प्रयास किया। उसने कोड डालते ही दरवाज़े के लॉक सिस्टम को सक्रिय कर दिया। हालांकि, पायलट और क्रू ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दरवाज़ा बंद रखा और स्थिति को संभाल लिया।

*उतरते ही CISF के हवाले*
वाराणसी हवाई अड्डे पर विमान के सुरक्षित उतरने के बाद इस यात्री को उसके साथ यात्रा कर रहे आठ अन्य लोगों समेत CISF के हवाले कर दिया गया। सभी से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

*जांच के घेरे में सुरक्षा चूक*
अब बड़ा सवाल यह है कि कॉकपिट पासकोड किसी आम यात्री तक कैसे पहुंचा। DGCA और CISF की टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है।

IMG 20250922 WA0134

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है:
“हम घटना से अवगत हैं, जिसमें एक यात्री कॉकपिट प्रवेश क्षेत्र (cockpit entry area) की ओर गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह लावेटरी (lavatory) खोजने के प्रयास में आगे की ओर बढ़ा था। हमारी सुरक्षा व सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल पूरी तरह से लागू हैं और कोई चूक नहीं हुई है।लैंडिंग के बाद संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गयी है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस घटना से जुड़े तथ्यों की जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी।