Best Jewellery Company Award : CM डॉ मोहन यादव ने DP आभूषण लिमिटेड के डायरेक्टर को श्रेष्ठ ज्वेलरी कम्पनी अवॉर्ड से किया सम्मानित!

657

Best Jewellery Company Award : CM डॉ मोहन यादव ने DP आभूषण लिमिटेड के डायरेक्टर को श्रेष्ठ ज्वेलरी कम्पनी अवॉर्ड से किया सम्मानित!

Bhopal : मध्य भारत के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स डीपी आभूषण को श्रेष्ठ ज्वेलरी कम्पनी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 6 मई को भोपाल के होटल ताज में आयोजित इस अवार्ड सेरेमनी में डीपी आभूषण के डायरेक्टर अनिल कटारिया को CM डॉ. मोहन यादव द्वारा दिया गया। ज्वेलरी क्षेत्र में अपने विश्वसनीय कार्य के लिए अनेक प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित डीपी आभूषण के लिए यह बहुत गौरव की बात है।

अपनी पारदर्शिता, शुद्धता और डिजाइन्स के लिए 30 लाख से अधिक परिवारों के भरोसेमंद ज्वेलर्स के रूप में स्वयं को स्थापित कर चुके डीपी आभूषण पिछले 85 वर्षों से ग्राहकों को उनकी पसंद और बजट के अनुरूप ज्वेलरी देते आ रहें है। इंडियन कल्चर और ट्रेडिशन के हिसाब से हर उत्सव के लिए विशेष रूप से तैयार की गई ज्वेलरी की लेटेस्ट डिजाइन्स हर समय उपलब्ध रहती है।

WhatsApp Image 2025 05 08 at 19.29.01 1

डीपी आभूषण पर 50 हजार से अधिक डिजाइन्स की विस्तृत रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यहां HUID एवं BIS हॉलमार्क और IGI सर्टिफाइड ज्वेलरी के साथ ही न्यूनतम मेकिंग चार्ज ग्राहकों को सही दाम के साथ सही आभूषण मिलता है। बता दें कि कंपनी ने हाल में ही रतलाम में अपना दूसरा सबसे बड़ा शोरूम खोला है। अब डीपी ज्वेलर्स के 10 शहरों में 11 शोरूम हो गए हैं!