BETI KI PETI: खाचरौद पुलिस की अनूठी पहल, सीएम राइज स्कूल में लगाई “बेटी की पेटी”

बालिकाएं अब बिना पुलिस चौकी जाए भी पहुंचा सकेंगी अपनी शिकायत

609

BETI KI PETI: खाचरौद पुलिस की अनूठी पहल, सीएम राइज स्कूल में लगाई “बेटी की पेटी”

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उज्जैन ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी खाचरौद पुष्पा प्रजापति एवं उनकी टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु सीएम राइज स्कूल में “बेटी की पेटी” अभियान का शुभारंभ किया गया।

WhatsApp Image 2023 03 03 at 7.12.45 PM

“बेटी की पेटी” अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को होने वाली विभीन्न समस्याओं, दुर्व्यवहार आदि की शिकायत जिनको वे परिजनों को बताने में संकोच करती है एवम् थाने या चौकी जाने में कतराती है वे इस पेटी के माध्यम से निःसंकोच होकर अपनी समस्याओं आदि को बता सकेंगी। पेटी में प्राप्त समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता एवं सहानुभूति के साथ निराकरण कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

एसडीओपी श्रीमती प्रजापति ने कहा कि इस अभियान के चलते बिना किसी दबाव में आए स्वतंत्र एवं भय मुक्त होकर बालिकाएं अपनी पढ़ाई एवं अन्य कार्य कर सकेंगी। इस पहल से महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराधों में भी कमी आएगी एवम् महिलाएं भय मुक्त होकर अपना जीवन यापन कर सकेंगी। इस कदम से महिलाओं व बालिकाओं का पुलिस के प्रति विश्वास का भाव दृढ़ होगा।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा लगातार महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं समय–समय पर जन-जागरूकता शिविर लगाकर समझाइश दी जाने हेतु शहर व देहात के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर एसडीओपी खाचरौद पुष्पा प्रजापति एवं उनकी टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु सीएम राइज स्कूल में “बेटी की पेटी” आभियान का शुभारंभ किया गया।

अभियान के अंर्तगत स्कूल के प्राचार्य द्वारा उक्त पेटी को प्रत्येक माह में खोलने की व्यवस्था बनाई गई है, स्कूल के प्राचार्य क्षेत्रीय पुलिस थाने में जाकर पेटी में प्राप्त पत्र पुलीस को सौंपेंगे, जिससे समस्या का निराकरण किया जा सकेगा। साथ ही उक्त पेटी के साथ समस्या के त्वरित निकाल हेतु वरिष्ठ अधिकारियों, महिला पुलिस अधिकारियों एवम् महिला हेल्प डेस्क के मोबाइल नंबर भी चस्पा किए गए हैं, जिससे आवश्यक समस्या का त्वरित निकाल भी किया जा सके।

एएसपी (ग्रामीण) आकाश भूरिया ने बताया कि अभी प्रायोगिक तौर पर खचरौद के सीएम राइज स्कूल में यह पेटी लगाई गई है। यदि बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा उक्त तरीके से शिकायतें भेजी जाने लगी, तो इस अच्छी पहल का और अधिक विस्तार करते हुए जिले के अन्य स्कूल/कॉलेजों में भी “बेटी की पेटी” को स्थापित किया जाएगा।