
Betting Kingpin Arrested : ऑनलाइन सट्टे का सरगना भोपाल से धराया, इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई!
Indore : क्राइम ब्रांच इंदौर ने ऑनलाइन सट्टा गिरोह के एक और शातिर आरोपी राजेश कुमार जैन (55) को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गिरोह के लिए अलग-अलग शहरों में ऑनलाइन सट्टा कॉल सेंटर ब्रांच खोलने का काम करता था। आरोपी के मोबाइल से ऑनलाइन सट्टे के करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब-किताब भी मिला।
यह कार्रवाई ‘वरुण ऑनलाइन हब’ नामक अवैध वेबसाइट के जरिए संचालित ऑनलाइन सट्टा गिरोह से जुड़ी है, जिसमें अब तक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरोह संयोगितागंज स्थित ऊषागंज के फ्लैट से 24×7 गेमिंग वेबसाइट के जरिये ग्राहकों को लिंक व वर्चुअल आईडी देकर क्रिकेट सहित सैकड़ों गेम्स पर सट्टा खिलाता था।
क्राइम ब्रांच ने इससे पहले इस गिरोह से जुड़े 8 आरोपियों हिमांशु खंडेलवाल, रविंद्र गौतम, विवेक कुमार, अमित मंडल, कृष्ण कुमार, कन्हैया पांडे, निखिल खंडेलवाल और लक्की चौहान को लाखों की नकदी, मोबाइल, लैपटॉप, पासबुक और एक अर्टिगा कार के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी राजेश जैन के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट और BNS की धारा 112 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की मुहिम जारी है।





