Betul-Ahmedabad Highway: फूलमाल फाटा के पास गैस टैंकर पलटा-बड़ा हादसा टला, यातायात बंद

96

Betul-Ahmedabad Highway: फूलमाल फाटा के पास गैस टैंकर पलटा-बड़ा हादसा टला, यातायात बंद

▪️कमलेश नाहर

JHABUA: जिला मुख्यालय से कुछ दूर बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलमाल फाटा के समीप शुक्र-शनि की रात्रि में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टैंकर पलटते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और हाईवे पर आवागमन ठप हो गया। राहत की बात यह रही कि टैंकर से किसी भी प्रकार का गैस रिसाव नहीं हुआ है।

● हादसे के बाद मौके पर मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति से आ रहा गैस टैंकर फूलमाल फाटा के पास अचानक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया। आशंका के चलते लोग सुरक्षित दूरी पर हट गए।

WhatsApp Image 2026 01 31 at 10.23.43 AM

एहतियातन प्रशासन ने रोका यातायात
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। संभावित खतरे को देखते हुए बैतूल-अहमदाबाद हाइवे पर फूलमाल फाटा क्षेत्र में आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। दोनों ओर से वाहनों को रोककर वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जा रहा है।

● GAIL की टीम मौके पर, गैस रिसाव की जांच जारी
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर GAIL की तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया है। टीम द्वारा टैंकर की स्थिति, वाल्व और गैस प्रेशर की सतत जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल किसी भी प्रकार का गैस रिसाव नहीं पाया गया है, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित स्थिति बनने तक क्षेत्र को सील रखा गया है।

WhatsApp Image 2026 01 31 at 10.23.43 AM 1

● घटनास्थल के आसपास का इलाका सील
सुरक्षा की दृष्टि से टैंकर पलटने वाले स्थान के आसपास के दायरे को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस बल तैनात कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

● प्रशासन की आमजन से अपील
प्रशासन ने नागरिकों से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि फूलमाल फाटा क्षेत्र में टैंकर पलटने की घटना के कारण आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। वर्तमान में प्रशासन, पुलिस और GAIL की टीम मौके पर मौजूद है तथा सुरक्षा प्रबन्धन का कार्य लगातार किया जा रहा है। आमजन से अनुरोध है कि अपनी तथा अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त मार्ग का उपयोग न करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। प्रशासन के सहयोग से ही स्थिति को शीघ्र सामान्य किया जा सकेगा।

कोई जनहानि नहीं, स्थिति नियंत्रण में
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और टैंकर को हटाने तथा यातायात बहाल करने की प्रक्रिया सुरक्षा मानकों के अनुसार की जाएगी।