Betul Bus Fire: जान बचाकर जलती बस से ऐसे बाहर निकले 45 कर्मचारी!

2283

Betul Bus Fire: जान बचाकर जलती बस से ऐसे बाहर निकले 45 कर्मचारी!

देखिए वीडियो : क्या कह रहे हैं, कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी!

चंद्रकांत अग्रवाल की खास रिपोर्ट

Betul: बैतूल जिले के साईंखेड़ा थाना इलाके के गौला गांव के पास मंगलवार रात छह मतदान केंद्रों से दल को लेकर बैतूल लौट रही बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बस में आग लगने की सूचना मिलने पर मुलताई और बैतूल से दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए।

उस बस में 6 मतदान दल के लगभग 45 कर्मचारी सवार थे। कई कर्मचारियों का सामान जल गया। सभी कर्मचारी सुरक्षित है।

WhatsApp Image 2024 05 08 at 18.27.52

बस धू-धूकर जलने लगी और जलकर खाक हो गई। 6 पोलिंग की मशीनों में से दो सुरक्षित हैं। बाकी चार मशीनों की अलग अलग सामग्री जल गई. निर्वाचन आयोग को जानकारी भेज दी गई है।

घटना के बारे में बताया गया है कि बस के गियर बॉक्स में अचानक आग लगी। आग भड़कते ही सभी कर्मचारी जैसे तैसे जान बचाकर बाहर निकले। बैतूल में मतदान कर्मियों को ला रही बस में EVM और VVPAT मशीनें भी थीं।

WhatsApp Image 2024 05 08 at 18.27.53

मतदान समाप्त होने के बाद केपिटल रोडवेज की बस क्रमांक (MP28 P 9248) में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर रैयत, 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों के 39 मतदान कर्मी सहित ईवीएम मशीन और मतदान सामग्री लेकर बैतूल आ रही थी. आग लगने से दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गई है। चार केंद्रों की अलग अलग सामग्री जल गई है. बस से कूदने के कारण कुछ कर्मचारियों को आंशिक चोट आई है। सभी को दूसरे वाहन से सुरक्षित बैतूल लाया गया।

WhatsApp Image 2024 05 08 at 18.27.54

घटना की जांच कर रहे मुलताई एसडीओपी एसपी सिंह का कहना है कि मुलताई विधानसभा मतदान केंद्र के अंतर्गत सेक्टर 23, जिसमे मासोद चौकी के अंतर्गत रजापुर, डोंडर, गेंहुबारसा, कुंदार रैयत और चिकलिमाल इन मतदान केंद्रों की पार्टियां बस नंबर एमपी 28 पी 9248 से मतदान केंद्रों पर गई थीं. मतदान संपन्न होने के बाद ये 6 पार्टियां बस से बिसनूर ससुन्द्रा मार्ग के आ रही थीं। तभी रात साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच बस में ड्राइवर साइड से आग लगी तभी बस में सवार EVM पार्टी सहित 39 लोग खुद को और बस में मौजूद मतदान सामग्री को बाहर निकालने लगे।आग के कारण बस और बस में मौजूद कुछ चुनाव सामग्री क्षतिग्रस्त हुई है.

प्रथम दृष्टया आगजनी का मामला साईखेड़ा थाने में दर्ज किया गया है। आग लगने के पीछे के कारणों का पता किया जा रहा है। अब इस मामले के सभी पहलुओं पर जांच होगी।

बस में आ रहे पीठासीन अधिकारी मुन्नालाल का कहना है कि हम एक बस में 6 मतदान दल के सदस्य आ रहे थे, तभी बस में सामने आग लग गई। किसी तरह खिड़कियों से कूद कर हमने हमारी जान बचाई. कई लोगों की मशीन जल गई। कई के बैग भी जल गए। 6 दल थे जिनमे एक दल के पास तीन-तीन मशीन थीं जो कि बीयू, सीयू और पीपीयू. मेरा वीवीपैट जला और एक बोरी जली. बस के बोनट में आग लगी थी।

घटना को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का कहना है कि मतदान दल सुरक्षित हैं और दो मतदान केंद्रों की मशीनें पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बची हुई चार मशीनों में किसी में वीवीपैट जला है, किसी में सीयू जला है और किसी का बीयू जला है। बस में तेजी से आग लगने के कारण लोग खुद को बचाने भाग रहे थे तभी ये सामान अंदर रह गया। निर्वाचन आयोग और सीईओ निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश को रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। ऑब्जर्वर को भी रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट आने के बाद 4 मतदान केंद्रों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।