सावधान…पिग बुचर फ्रॉड के बाद अब रोमांस स्कैम का बढ़ता खतरा,राज्य सायबर पुलिस में आ रही शिकायतें

294

सावधान…पिग बुचर फ्रॉड के बाद अब रोमांस स्कैम का बढ़ता खतरा,राज्य सायबर पुलिस में आ रही शिकायतें

 

भोपाल: साइबर ठग लगातार नई रणनीतियों के साथ लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। पिग बुचर फ्रॉड के बाद अब रोमांस स्कैम का नया चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें आनलाइन दोस्ती और भरोसे का फायदा उठाकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है।

राज्य साइबर पुलिस के पास ऐसी कई शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें पीड़ितों को बड़े मुनाफे का झांसा देकर फंसाया गया और उनसे करोड़ रुपए ठग लिए गए।

राज्य साइबर पुलिस के एसपी प्रणय नागवंशी ने बताया कि रोमांस स्कैम में आरोपी और पीड़ित की पहचान सोशल मीडिया पर होती है। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती है और दोस्ती का रिश्ता भरोसे में बदल जाता है। इसके बाद ठग पीड़ित को शेयर ट्रेडिंग, विदेशी कंपनियों या क्रिप्टो में निवेश करने का लालच देते हैं। शुरू में मामूली कमाई दिखाकर उनका विश्वास पूरी तरह जीत लिया जाता है। इसमें यह जरुरी नहीं कि ठगी करने वाली सिर्फ महिला हो, बल्कि सोशल मीडिया पर दोस्त बनकर पुरुष भी दूसरे से रोमांस स्कैम कर देता है। इसमें ठग पहले सामने वाले का मिजाम समझता है और उसके ही अंदाज में बातचीत करने लगता है।

इसमें पहले सोशल मीडिया पर ठग दोस्ती करते हैं, फिर उन्हें बताते हैं कि किस तरह से वे ट्रैडिंग में हजारों के लाखों और लाखों के करोड़ों कमा रहे हैं। इसी दौरान दोनों व्हाट्सएप के नंबर भी आपस में शेयर कर लेते हैं और बातचीत करने लगते हैं। इसके बाद ठग सामने वाले को ऐसी पार्टियों के वीडियो दिखाता है जो आलीशान होती है, कभी बताता है कि उनके बॉस शेयर ट्रैडिंग के जरिए करोड़ कमा रहे हैं और लाखों रुपए के गिफ्ट बांट रहे हैं। लुभावने आफर से प्रभावित होकर पीड़ित निवेश में रुचि दिखाने लगते हैं।

ठग, उसे एक लिंक भेजकर निवेश की प्रक्रिया बताता है। शुरूआती निवेश पर पीड़ित को अच्छा मुनाफा दिखाया जाता है। भरोसा बढ़ने पर पीड़ित अपनी जमा-पूंजी के लाखों और करोड़ों रुपए इस पर लगा देता है। एक-दो महीने के बाद अचानक ठग गायब हो जाता है। ऐप भी बंद हो जाता है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें पीड़ित ने लुभावने आफर पर जमीन बेचकर तीन करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश कर दिए। उसके बाद आनलाइन खाते में यह रकम बढ़कर 83 करोड़ रुपए तक दिखाई गई। इसके बाद ऐप बंद हो गया और सामने वाला भी गायब हो गया।

*पिग बुचर फ्रॉड* 

पिग बुचर फ्रॉड भी पहले ऐसे ही होता था, इसमें पीड़ित को निवेश का बड़े लाभ का झांसा दिया जाता था, लेकिन इसमें आरोपी सामने नहीं आता था। इसमें पीड़ित कंगाल हो जाता था और ठग मालामाल हो जाता है। इस स्कैम का नाम चायना से आया था।