

मछली’ और ‘मगरमच्छों’ से सावधान रहना बेटियों…
कौशल किशोर चतुर्वेदी
मध्यप्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हुआ है। और मन प्रसन्न है कि बेटियों ने टॉपर बनने और पूरे परीक्षाफल में बाजी मारकर अपनी बुद्धि का परचम फहराया है। हाई स्कूल की परीक्षा में 9 लाख 36 हजार 225 विद्यार्थी शामिल हुए। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा, कुल 76.22 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। निजी विद्यालयों की तुलना में शासकीय विद्यालयों के परिणाम बेहतर रहे, शासकीय विद्यालयों का 77.59 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का परिणाम 74.20 प्रतिशत रहा। शासकीय विद्यालयों की यह उपलब्धि वाकई सराहनीय है। हाई स्कूल की प्रावीण्य सूची में प्रथम आई सिंगरौली की कुमारी प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अर्थात शत प्रतिशत अंक प्राप्त किऐ। तो हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 6 लाख 97 हजार 39 परीक्षार्थी शामिल हुए और 74.48 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 75.79 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 72.47 प्रतिशत रहा। हायर सेकेंडरी परीक्षा में सतना, अमरपाटन की कुमारी प्रियम द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक लेकर टॉप किया। कॉमर्स ग्रुप में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के कुल 212 टॉपर्स में से 144 लड़कियों ने जगह बनाई है।
यह सब परिणाम और बेटियों का अव्वल होना मन को खुशी से भर रहा है। पर बेटियों मन में थोड़ी चिंता भी है। अब तुम बड़ी हो गई हो और अगले साल ही तुम बड़े-बड़े कॉलेज में प्रवेश लेकर बेहतर भविष्य के निर्माण में जुट जाओगी। और तुम पर ही परिवार की उम्मीदें टिकी रहेंगी। क्योंकि बेटियां ही परिवारों की मान और मर्यादा की वाहक हैं। प्यारी बेटियों, पर समाज में असुरों का आतंक भी हैं। यह असुर उन आतंकियों से भी ज्यादा घिनौने हैं, जो धर्म पूछकर सीने पर गोलियां बरसाते हैं। यह असुर ‘लव जिहादी’ बनकर हमारी प्यारी बेटियों को मौत से भी बदतर नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर रहे हैं। और इनके टारगेट पर तुम सब ही हो, जिन्हें जीवन की इस काली भयावह बदसूरती का कोई भान ही नहीं होता है। यह घृणित, क्रूर दुश्मन तुम्हारे सामने मछली बनकर छद्म रूप में आते हैं और बाद में मगरमच्छ बनकर अपना असली भयावह चेहरा दिखाते हैं। मगरमच्छ बनकर यह तुम्हारा पूरा जीवन और भविष्य तबाह कर देते हैं। और तुम्हारे साथ ही तुम्हारे परिवार, समाज और रिश्ते-नातों का खून कर यह आसुरी अट्टहास करने की कुचेष्टा करते हैं। इनका आसुरीपन भी इसलिए नंगा नाच कर पाता है, क्योंकि बेटियां अपने परिवार, समाज के साथ अपने साथ हुए धोखे को साझा नहीं कर पातीं। ऐसे में अब तुम्हें अपना बेहतर भविष्य बनाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है।
और प्यारी बेटियों हाल ही में तुम्हें राजधानी भोपाल में ‘लव जिहाद’ के घृणित कृत्य की जानकारी होगी। इसमें पीड़ित हुई तुम जैसी भोली-भाली पांच बहनों ने बड़ी हिम्मत जुटाकर इन राक्षसों की काली करतूतों को उजागर किया है। इन असुरों की क्रूरता, बहशीपन और घृणित करतूत रौंगटे खड़ी करती है। लगता यही है कि इन दरिंदों को चौराहे पर खड़ा कर गोली मार देनी चाहिए। और लव जिहाद करने की क्रूर मानसिकता की सीख देने वाले इनके आकाओं का भी चौराहे पर खड़ा कर सिर कलम कर देना चाहिए। ऐसे एक दुष्ट का अभी शॉर्ट एनकाउंटर भी हुआ है। खैर कानून अपना काम कर रहा है और इन दरिंदों को इनके किए की पूरी सजा भी मिलेगी। पर प्यारी बेटियों, इन जैसे हजारों दरिंदे ‘मछली’ के भेष में तुम्हारे शिक्षण संस्थानों के आसपास घूम रहे हैं और इनकी गंदी निगाहें तुम्हारे जीवन को बर्बाद करने पर आमादा हैं। पर तुम्हें अब सावधान रहना है प्यारी बेटियों और इन असुरों का नाश करने के लिए तुम्हें दुर्गा, काली की अपनी शक्ति को हमेशा याद रखना है। और तुम्हारे पीछे तुम्हारी सरकार, तुम्हारा समाज और तुम्हारा परिवार भी खड़ा है। इसलिए कभी कोई चूक होकर तुम अगर इन दरिंदों की कुचेष्टा का शिकार भी हो जाओ, तो घबराना मत। हिम्मत जुटाकर अपनी बात साझा करना और इन असुरों का नाश करने में सरकार, समाज और परिवार का पूरा सहयोग जरूर करना। एक बार फिर सफलता का परचम फहराने के लिए तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्यारी बेटियों…।