Beware of the Servant : घर में नौकरानी ने उड़ाए लाखों के सोने गहने

हाउस मेड की जीवनशैली में बदलाव से पुलिस को हुआ शक

1278

Beware of the Servant:घर में नौकरानी ने उड़ाए लाखों के सोने गहने

घर में नौकरानी ने दो महीने तक एक के बाद एकसोने के गहनोंकी चोरी की. फिर उसने अपने पति की मदद से उन्हें बेचा. विलासितापूर्ण जीवनशैली के लिए बुजुर्ग नौकरानी दंपत्ति ने यही तरीका चुना है.

घर वालों की शिकायत के आधार पर लालबाजार की पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में खुलासा हुआ है कि चोरी का पैसा मिलने के बाद दंपति ने दक्षिण कोलकाता के एक मल्टीप्लेक्स में एक साथ फिल्म देखने की योजना बनाई थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वे लोग मल्टीप्लेक्स जाने के लिए घर से निकले भी थे. हालांकि अंत तक वे मल्टीप्लेक्स में नहीं जा पाए. इससे पहले, बुजुर्ग नौकरानी दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

images 1 7

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जोड़े का नाम गोपाल सरकार और पवित्र सरकार है. घटना दक्षिण कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाके में चंडी घोष लेन के एक घर में हुई. पिछले अप्रैल में घरवाले एक समारोह के लिए घर आए थे.

गृहिणी अपने आभूषण उतारकर अलमारी में रख देती थी. दो महीने बाद जब अलमारी को दोबारा खोला गया तो घर के लोगों ने देखा कि अलमारी से कई सोने की चेन, लॉकेट और कई लाख रुपये के आभूषण गायब हो गए हैं.

अलमारी में रखे गहने हो गए गायब

इस मामले में परिजनों ने रीजेंट पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसी के आधार पर लालबाजार पुलिस ने जांच शुरू की. उन्हें टूटे दरवाजे या अलमारी का कोई निशान नहीं मिले.

यह कहा गया है कि चोर आए और घर के गुप्त स्थान से चाबी लेकर आए और अलमारी खोलकर गहने चोरी कर लिए और चाबी वापस पहले वाली जगह पर रख दी. पुलिस को इलाके में चोर का कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला.

तो पुलिस ने वेट्रेस से लेकर कई लोगों पर नजर रखना शुरू किया. हालांकि लंबे समय से नौकरानी पवित्रा के खिलाफ घर के लोगों ने सीधे तौर पर शिकायत नहीं की, लेकिन पुलिस का शक बुजुर्ग नौकरानी पर गया. जासूसों ने उसकी हरकतों और गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी.

हाउस मेड की जीवनशैली में बदलाव से पुलिस को हुआ शक

उन्हें पता चलता है कि पिछले महीने से उनकी जीवनशैली में कुछ बदलाव आया है. पुलिस को उनकी विलासितापूर्ण जीवनशैली पर संदेह है. उन्हें खबर मिली की बुजुर्ग जोड़ा बुधवार को सिनेमा देखने जाएगा.

हॉल में घुसने से पहले जब उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि पत्नी ने गहने चुराकर अपने पति को दो महीने के लिए दे दिए थे. पति ने आभूषण बाहर बेचना शुरू कर दिया था. उनके घर की तलाशी के दौरान कपड़ों से कुछ आभूषण बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि बाकी गहनों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं.