BG Mehta is No More: आदिवासी विकास विभाग के पूर्व संभागीय उपायुक्त मेहता का निधन

1088

BG Mehta is No More: आदिवासी विकास विभाग के पूर्व संभागीय उपायुक्त मेहता का निधन

इंदौर: आदिवासी विकास विभाग के पूर्व संभागीय उपायुक्त बी जी मेहता का कल अचानक निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे। आज दोपहर इंदौर स्थित रीजनल पार्क स्थित विश्राम घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ।
दिवंगत मेहता शाजापुर के रहने वाले थे। वहां की प्रसिद्ध गोवर्धन नाथ की हवेली के मुखिया के रूप में उनका नाम जाना जाता था।श्री अनिरुद्ध (अंकित) मेहता के पिताजी, सुरेंद्र मेहता (शाजापुर) के बड़े भाई, सुरेश मेहता के छोटे भाई ,भृगुराज सिंह चौहान के ससुर थे।

मीडियावाला परिवार की और से  सादर श्रद्धांजलि !