Bhagwan Mahakal’s Sawari: भगवान श्री महाकाल की पहली सवारी में जल संसाधन मंत्री सिलावट सम्मिलित हुए

464
Bhagwan Mahakal's Sawari:

Bhagwan Mahakal’s Sawari: भगवान श्री महाकाल की पहली सवारी में जल संसाधन मंत्री सिलावट सम्मिलित हुए

उज्जैन: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए और पालकी पूजन किया। बाद में वे सपरिवार भगवान श्री महाकाल की पहली सवारी में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर बीजेपी के संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, विधायक श्री मुकेश पंड्या, श्री महेश परमार, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024 07 22 at 16.18.05

जनजातीय कलाकारों के दल ने की सहभागिता

श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रथम सवारी में माननीय मुख्यमंत्री जी डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल भी सहभागिता कर रहा है। 22 जुलाई को धार के भील जनजातीय भगोरिया नृत्य के सदस्यों का दल सवारी में प्रस्तुति हेतु सम्मिलित हुआ है।

कैबिनेट मंत्री काश्यप से गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आग्रह!