भाग्यश्री 54 साल की उम्र में बनी ‘उमराव जान’, उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडियो वायरल !

2226
भाग्यश्री
भाग्यश्री

भाग्यश्री 54 साल की उम्र में बनी ‘उमराव जान’, उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडियो वायरल !

भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, जिस पर उनके फैन्स खूब प्यार लुटाते हैं और उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स आते हैं.

 अब उन्होंने अपनी नई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज में भाग्यश्री ने फेमस एक्ट्रेस रेखा के लुक को रीक्रिएट किया है. इन फोटोज में भाग्यश्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कैप्शन में उन्होंने रेखा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बताया कि फोटो देखकर वो उनके लुक को ट्राय करना चाहती थीं.

 भाग्यश्री ने अनारकली सूट पहना हुआ है. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग चूड़ीदार पैंट और बॉर्डर पर गोल्डन फ्रिल्स से जुड़े दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. उन्होंने जूड़े वाला हेयर स्टाइल अपनाया. इसके अलावा जूलरी के साथ उनका लुक और भी अट्रैक्टिव लग रहा है.

 भाग्यश्री ने अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा- “बस एक बार मेरा कहा मान लीजिए. एक साथ कई हुनर वाली रेखा जी को कोई बीट नहीं कर सकता. कुछ महीने पहले मेरी नजर वोग में उनकी एक तस्वीर पर पड़ी और मैं इसे अपने दिमाग से नहीं निकाल पाई. मैं जानती हूं कि ये ओरिजिनल के जैसी नहीं है. लेकिन मुझे बस इसे ट्राय करना था.”

 इनमें भाग्यश्री ‘उमराव जान’ की रेखा बन गई हैं. उन्होंने अपने और रेखा के लुक का एक कोलाज शेयर किया. रेखा ने मशहूर डिजायनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया मलमल का अनारकली पहना था. अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडियो खूब वायरल हो रही हैं. उनके फैन्स दोनों एक्ट्रेस पर प्यार बरसा रहे हैं और दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Anushka Sharma Second Pregnancy Confirm: एबी डिविलियर्स बोले- हां उनका दूसरा बच्चा आने वाला है!