Bhajiya Politics of MLA: फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले के यहां बनाई मंगोड़ी- भजिया, बाजार के बीचों-बीच ललिता यादव ने लगाई जन चौपाल
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर सदर से BJP विधायक ललिता यादव ने चौक बाजार में जनचौपाल के बाद बाजार क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान एक हाथ ठेला संचालक से बात करने रुकी विधायक ने स्वयं अपने हाथों से मंगोड़ी-भजिया बनाकर उपस्थित लोगों को खिलाईं।
बता दें कि विधायक ललिता यादव ने शहर के चौक बाजार बाजार पर बनाई भजिया, फुटपाथ पर सड़क किनारे ठेला/रेहड़ी लगाकर भजिया समोसा बनाने वाले के यहां मंगोड़ी/भजिया बनाई।
●यह है पूरा मामला..
रविवार को सदर विधायक ललिता यादव ने बाजार के बीचों-बीच जनचौपाल लगाकर व्यापारियों और आम जनता से संवाद किया। जनचौपाल के दौरान व्यापारियों द्वारा जो भी समस्यायें बताई गईं उनका निदान कराने का भरोसा विधायक ने दिया है, साथ ही व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की है।
विधायक श्रीमती यादव ने बताया कि उन्होंने जनता से हर माह मिलने का वादा किया है और इसी वादे को निभाते हुए आज जनचौपाल रखी गई है। उन्होंने बताया कि जनचौपाल में उनके समक्ष बाजार में अतिक्रमण, पार्किंग व्यवस्था, सुलभ कॉम्पलैक्स, साफ-सफाई और बिजली की समस्या रखी गई है, जिसमें से बिजली की समस्या का उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित निदान कराया है। इसके अलावा अतिक्रमण की समस्या को लेकर उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल सहित यातायात प्रभारी के साथ बैठक करने की बात कही।
विधायक ने बताया कि बाजार में क्षेत्र में जाम लगने के पीछे का सबसे बड़ा कारण ई-रिक्शा और व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हैं, जिन्हें व्यवस्थित करने की योजना बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था बिगड़ने का एक कारण बाजार क्षेत्र में पार्किंग का न होना भी है, इसलिए बाजार क्षेत्र में एक मल्टी पार्किंग प्रस्तावित की गई है, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा। फिलहाल वे कुछ स्थानों को चिन्हित कर पार्किंग प्वाइंट बनवाएंगी।
श्रीमती यादव ने बताया कि बाजार क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण और नालियों का निर्माण भी प्रस्तावित है जिसके टेंडर लग चुके हैं, यह काम शीघ्र संपन्न होगा। बाजार क्षेत्र के सुलभ कॉम्पलैक्स की नियमित सफाई न होने के कारण यहां गंदगी है और लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए विधायक ने सफाई व्यवस्था कराने की बात कही।
Also Read: चाइनीज मांझा से कटा बीजेपी नेत्री एवं पूर्व पार्षद का गला, मचा हड़कंप
जनचौपाल में छतरपुर के विकास पर बात करते हुए विधायक ने कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी का नया भवन और अस्पताल के विकास कार्य जारी हैं, जबकि महोबा रोड पर नया ऑडिटोरियम, पत्रकार भवन, नया बस स्टैण्ड, नया सर्किट हाउस और आधुनिक सुविधाओं से लैस खेल मैदान का कार्य प्रस्तावित है, जो जल्द पूरे कराए जाएंगे।
जनचौपाल के दौरान भाजपा नेता एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेन्द्र चौरसिया, व्यापारी नेता लालू लालवानी के अलावा नगर पालिका और बिजली विभाग की टीम, व्यापारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Also Read: Where Did Earth’s Gold Come From : कैसे और कहां से आया धरती पर सोना, अभी भी 53,000 टन सोना दबा पड़ा!