Bhajji V/S Vaughan : भारत की जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के आरोप का भज्जी ने जवाब दिया!

भज्जी ने कहा 'मूर्खता बंद करो। इंग्लैंड को भारत ने सभी विभागों में मात दी!'

960

Bhajji V/S Vaughan : भारत की जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के आरोप का भज्जी ने जवाब दिया!

New Delhi : टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मे भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया। भारत इस जीत के साथ तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। लेकिन, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भारत की जीत सहन नहीं हुईं। वॉन ने पोस्ट शेयर कर आईसीसी पर इंग्लैंड के साथ एक तरह से पक्षपात का आरोप लगाया है। वॉन ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘यदि इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया होता तो उन्हें त्रिनिदाद सेमीफाइनल में जगह मिल जाती और मेरा मानना है कि वे वह मैच जीत जाते। इसलिए कोई शिकायत नहीं कि वे काफी अच्छे नहीं रहे … लेकिन गुयाना भारत के लिए एक शानदार जगह रही है।’

वॉन के इस पोस्ट पर हरभजन सिंह ने कमेंट कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। भज्जी ने पोस्ट में लिखा ‘आपको क्या लगता है कि गुयाना भारत के लिए एक अच्छा स्थान था? दोनों टीमें एक ही स्थान पर खेली थीं। इंग्लैंड ने टॉस जीता जो एक फायदा था। मूर्खता बंद करो। इंग्लैंड को भारत ने सभी विभागों में मात दी। तथ्य को स्वीकार करो और आगे बढ़ो और अपनी बकवास अपने पास रखो। तर्क की बात करो, बकवास की नहीं … !’

 

इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के सामने ढेर

सेमीफाइनल में इंग्लिश बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गए। मैच में भारत ने 171 रन बनाए तो वहीं इंग्लैंड की टीम केवल 103 रन ही बना सकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 171 रन 20 ओवर में बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतीय पारी खेली और 57 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, सूर्या ने मैच में 47 रन बनाए। दोनों की पारी के दम पर ही भारतीय टीम 171 रन बना पाने में सफल रही।

दूसरी ओर इंग्लैंड के बल्लेबा स्पिन गेंदबाजों के सामने एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, दो विकेट जसप्रीत बुमराह लेने में सफल रहे इंगैलैंड के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।