Bhanwarkunwa Loot : कोटा के बदमाशों ने की थी वारदात, इंदौर के 2 शामिल

जो भाग्य जानने आता था, उसी ने सुराग देकर लूट करवाई

915
Bhanwarkunwa Loot

Bhanwarkunwa Loot : कोटा के बदमाशों ने की थी वारदात, इंदौर के 2 शामिल

Indore : भंवरकुआ इलाके में जगदीश वैष्णव के घर हुई लूट के चार आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। ये आरोपी कोटा के बदमाश निकले। वारदात के पहले बदमाश इंदौर के दो लोगों के घर ठहरे थे। उन्हीं के कहने पर वारदात को अंजाम देकर ये भाग निकले थे।

यह घटना 18 नवंबर दोपहर साढ़े 12 बजे की है। पीपल्याराव के ज्योतिष जयप्रकाश वैष्णव के घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने परिजन, नौकरानी और किराएदार को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए की लूट(loot )की थी।

Bhanwarkunwa Loot

थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने दो टीमें गठित की थी। एक टीम लगातार 8 दिन तक कैमरे खंगालती रही।

पुलिस ने करीब 600 सीसीटीवी कैमरे इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा, डग और कोटा तक खंगाले। मशक्कत के बाद पता चला कि चारों बदमाश कोटा के ग्राम मोडक इलाके के लिस्टेड बदमाश हैं। आरोपियों में फईम खान, आकाश उर्फ योगेश सिंह पिता सतवीरसिंह, गौतमसिंह और रमेश है।

बदमाश खजराना में ठहरे

ये बदमाश वारदात के एक दिन पहले खजराना में अपने रिश्तेदार समीर पठान के घर आए थे। समीर के भतीजे सागिर ने आरोपियों को वैष्णव के बारे में जानकारी दी। सागीर परेशान लोगों की जन्मकुंडली लेकर फरियादी वैष्णव के घर जाता था, तभी उसे वैष्णव के घर में काफी पैसा होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने सागीर और सलीम को गिरफ्तार कर लिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

बदमाश बातचीत कर रहे थे, कि घर में 9 करोड़ रुपए रखे हैं। वे अपने साथ 6 से 7 बैग लेकर आए थे। वे ज्वेलरी भी loot लेकर जा रहे थे, लेकिन जब उनसे कहा कि ये नकली है, तो छोड़ गए। बदमाश दोपहिया वाहन से आए थे। बाइक गेट से कुछ दूर खड़ी की थी। घटना स्थल के आसपास लगे कैमरे में बाइक नंबर व बदमाशों के हुलिए सामने आ गए हैं।