Bharat Bhavan : न्यास मंडल में 6 सदस्य नामांकित, पत्रकार विजय मनोहर तिवारी भी नामित

819

Bhopal : भारत भवन न्‍यास मंडल का पुनर्गठन किया गया है। पुनर्गठि‍त न्‍यास मंडल में विभि‍न्‍न कला अनुशासनों में ख्‍याति प्राप्‍त छह व्‍यक्‍तियों को नामांकित किया गया।

संस्‍कृति विभाग के उप-सचिव आशीष कुमार पाठक ने जानकारी दी कि न्‍यास मंडल में नृत्‍य के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्‍मानित चेन्‍नई की पद्मा सुब्रह्मणयम, फि‍ल्‍म के क्षेत्र में मनोज जोशी, संगीत के क्षेत्र में जयपुर के पंडि‍त विश्‍वमोहन भट्ट, चित्रकला के क्षेत्र में भोपाल की भूरीबाई और बेंगलुरु के सीएएस कृष्‍णाशेट्टी और लेखन के क्षेत्र में भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार और राज्य के सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी को नामांकित गया है।

न्‍यास मंडल के पुनर्गठन के आदेश के साथ ही वर्तमान न्‍यास का कार्यकाल समाप्‍त हो गया है। न्‍यासियों का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा।