Bharat Gaurav Samman : संगीतकार राहुल बी सेठ को लंदन में ‘भारत गौरव सम्मान!’
Mumbai : राहुल बी सेठ भारत के सांस्कृतिक दूत के तौर पर लंदन में भारतीय संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय भव्य ‘भारत महोत्सव’ में शामिल हुए। इस अवसर पर भारत की संस्कृति एवं विदेश मामलों की केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी के खास वीडियो मैसेज को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में दिखाया गया। इस भव्य महोत्सव की मुख्य अतिथि संध्या पुरेचा थी जो संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष हैं। राहुल ने ख़ास इस अवसर के लिए बनाए तीन गीत प्रस्तुत किए।
इस भारत महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए विश्व प्रख्यात नृत्य निर्देशक संदीप सोपारकर, मिस वर्ल्ड सिमरन आहूजा, हरियाणवी लोक कलाकार पद्मश्री महाबीर सिंह गुड्डू, मशहूर गायक बाली ब्रह्मभट्ट, विश्व प्रख्यात फैशन डिजाइनर रीना ढाका भी मौजूद थे। इस भारत महोत्सव में राहुल के विश्व शांति के लिए बनाए अंतरराष्ट्रीय गान को भी बहुत सराहना मिली। उनका ये विश्व शांति गान अब तक 30 देशों में बजाया जा चुका है।
राहुल बी सेठ कला के क्षेत्र अपने किए हरफनमौला काम से बाखूबी जाने जाते हैं। उन्होंने एडवरटाइजिंग की दुनिया में ढाई हजार से ज़्यादा बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन जिंगल्स, सॉन्ग एंथेम्स करने के साथ साथ बॉलीवुड की फिल्मों यमला पगला दीवाना, हीरोज़, वादा रहा, खेल, बागी और अन्य कई फिल्मों में भी गीत संगीत दिया और पार्श्व गायन किया। राहुल हॉलीवुड के कई बड़े सितारों की हिंदी आवाज़ भी दी, जैसे विल स्मिथ, कॉलिन फैरल, आरोन एकहार्ट, डॉन चीडल और माईकल शानॉन।