Bharat Gaurav Train : इंदौर-पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए ‘भारत गौरव ट्रेन’ कल रवाना!

10 दिनों की यात्रा में पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या का भ्रमण

784

Bharat Gaurav Train : इंदौर-पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए ‘भारत गौरव ट्रेन’ कल रवाना!

Indore : भारतीय रेलवे द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ की संकल्पना को प्रोत्साहित करते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से 16 मई केंद्रीय रेल एवं कपड़ा राज्‍यमंत्री दर्शना जरदोश द्वारा राजकोट से वीडियों लिंक के माध्‍यम से हरी झंडी दिखाकर इंदौर-पुरी गंगासागर भव्‍य काशी यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन का शुभारंभ करेंगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 3 वातानुकूलित और 8 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। इंदौर-पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार रहेगी:-
स्टेशन आगमन प्रस्थान
इंदौर – 15.00 16.05
उज्‍जैन 16.40 16.50
भोपाल 20.40 20.50
इटारसी 22.45 23.05
जबलपुर 2.25 2.35
कटनी 03.50 04.00
अनूपपुर 9.00 9.10
मालती पाटपुर 5.00 (18.05) 23.30 (19.05)
कोलकाता 10.00 (20.05) 23.30 (21.05)
मधुपुर 03.30 (22.05) 20.30 (22.05)
जसीडीह जं. 21.05 (22.05) 21.15 (22.05)
बनारस 07.05 (23.05) 22.00 (23.05)
अयोध्‍या 05.00 (24.05) 21.00 (24.05)
कटनी 07.00 (25.05) 07.05 (25.05)
जबलपुर 08.20 08.25
इटारसी 12.35 12.50
भोपाल 15.50 16.00
उज्‍जैन 19.50 19.55
इंदौर 22.00 (25.05)

इस ट्रेन से 9 रात /10 दिनों की यात्रा में पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी, स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम / स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए नॉन एसी टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।