Bharat Jodo : राहुल की यात्रा के समर्थन में इंदौर में भी यात्रा निकाली

637

Indore : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देशभर की कांग्रेस इकाइयों को सक्रिय कर दिया। यात्रा के समर्थन में देशभर के अलग-अलग शहरों में कांग्रेस यात्राएं भी निकाल रही है। इस कड़ी में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई।

इस यात्रा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जेपी अग्रवाल भी शामिल हुए। यह यात्रा से पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में निकाली गई। जबकि यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत नवरत्न बाग स्थित हनुमान मंदिर में सामने से की गई, जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जेपी अग्रवाल की मौजूदगी में यात्रा की शुरुआत की गई। एमपी कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने इस मौके पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा।

मीडिया से चर्चा में जेपी अग्रवाल ने कहा कि यह एक जन जागरण यात्रा भी है,जो की प्रदेश सरकार के रोजाना सामने आ रहे घोटालों के खिलाफ है। वही कांग्रेस नेताओं ने बताया कि प्रदेश के अलग अलग इलाकों में इस तरह की यात्राएं निकाली जा रही है। यात्रा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।