Bharat Jodo Yatra : राजस्थान प्रवेश पर राहुल के साथ जमकर नाचे गहलोत और पायलट!

राहुल के पहुंचते ही राजस्थान के दोनों नेताओं का विवाद किनारे हुआ! 

1037

Bharat Jodo Yatra : राजस्थान प्रवेश पर राहुल के साथ जमकर नाचे गहलोत और पायलट!

Jhalawad (Rajasthan) : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 12 दिन में 380 की यात्रा करके मध्य प्रदेश से निकलकर राजस्थान के झालावाड़ जिले में प्रवेश कर गई। रविवार को यात्रा चंवली चौराहे पर ही रुकी। यहां राजस्थान कांग्रेस ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी स्वागत समारोह में शामिल हुए। राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और मध्यप्रदेश PCC चीफ कमलनाथ ने जमकर स्टेज पर डांस किया।

जब स्टेज पर सहरिया नृत्य हो रहा था, राहुल गांधी अचानक मंच पर नृत्य करने पहुंच गए। उनके तो पीछे गहलोत और पायलट भी पहुँच गए। आपसी विवाद को दबाते हुए पायलट और गहलोत ने मंच पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर डांस किया। राहुल गांधी ने संकेत भी दिया था कि पायलट-गहलोत के विवाद का भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, वैसा ही दिखाई दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि उनके दिल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रति कोई नफरत नहीं है। लेकिन, वे देश में नफरत फैलाने नहीं देंगे। मजदूरों के बच्चों को सुबह कांपते हुए देखकर समझ आता है कि देश में क्या हो रहा है। हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या गाड़ियों से यह चीजें दिखती नहीं है।

राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ तीन-चार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है जो देशहित में नहीं है। पूरा देश बेरोजगारी में डूबा है, महंगाई बढ़ती जा रही है और पूरा का पूरा फायदा और धन तीन-चार उद्योगपतियों के हाथों में जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘मैं डर को मिटाना चाहता हूं, जो किसानों के दिल में भाजपा की केंद्र सरकार ने डाला है। छोटे और मध्यम व्यापारियों के दिल में नोटबंदी और GST लागू करके और कोरोना में किसी की मदद नहीं करके डाला है। जो युवाओं के दिल में बेरोजगारी फैलाकर डर डाला है, उस डर को मैं मिटाना चाहता हूं। भाजपा और संघ के लोगों से मैं नफरत नहीं करता, मगर मैं उनको इस देश में डर नहीं फैलाने दूंगा, क्योंकि यह डर का देश नहीं है।