भट्ट ने राजस्थान के पूर्व सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक सत्य नारायण सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

501

भट्ट ने राजस्थान के पूर्व सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक सत्य नारायण सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली।स्टेट इंफ़ोरर्मेशन और पब्लिक रिलेशंस ओफिसर्स एसोसिएशन सिप्रा के पूर्व अध्यक्ष और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान के सूचना केन्द्र, नई दिल्ली में अतिरिक्त निदेशक रहें गोपेंद्र नाथ भट्ट ने राजस्थान के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और पूर्व जनसंपर्क निदेशक तथा डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रहें सत्य नारायण सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने अपने शोक सन्देश में कहा कि सत्यनारायण सिंह एक कुशल प्रशासक दबंग अधिकारी अपनी बात को बेबाक़ ढंग से रखने वाले और सम सामयिक विषयों के लेखक थे । वे जयपुर और डाँग क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर संघर्षरत रहें।

उल्लेखनीय है कि सत्य नारायण सिंह का गुरुवार को जयपुर में निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार आज जयपुर के पुरानी चुंगी शमशान घाट पर हुआ ।अंतिम संस्कार में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान लघु उध्योग निगम राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा सहित कई लोगों ने सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।