Bhayyuji Maharaj Episode: यह सजा काफी कम है–कहा भय्यूजी महाराज की पत्नी डॉ.आयुषी ने

3042
Bhayyuji Maharaj Episode: यह सजा काफी कम है--कहा भय्यूजी महाराज की पत्नी डॉ.आयुषी ने

इंदौर से प्रमोद दीक्षित की रिपोर्ट

Indore: राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा पर उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी देशमुख ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं। लेकिन यह जो सजा दी गई है काफी कम है।

 

डॉ आयुषी ने कहा कि उन लोगों ने तो हमें जीवन भर की सजा दी है। डॉक्टर आयुषी ने कहा कि क्योंकि मैंने अभी कोर्ट की प्रोसिडिंग या आर्डर शीट नहीं पढ़ी है, मैं एक बार उसको देख लूं परिवार के बड़े लोग हैं उन सब से बात करके आगे क्या न्यायोचित कार्यवाही करना है, इस पर विचार करूंगी।