भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिण्ड: पुलिस द्वारा एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही करते हुए गांजा चरस सहित चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गोरमी थाना क्षेत्र के हीरापुरा रोड से पुलिस द्वारा आरोपियों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनसे 2 किलो चरस और 7 किलो गांजा बरामद हुआ है।
दरअसल भिण्ड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें अभी तक नशे के कई कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। शनिवार कोभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गोरमी थाना क्षेत्र में कुछ लोग नशे का सामान लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत एवं गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर गोरमी थाना क्षेत्र के हीरापुरा रोड से दो आरोपियों को नशे के सामान के साथ धर दबोचा। उनसे पूछताछ की गई तो दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो चरस, 7 किलो गांजा, एक बाइक सहित कुल 21 लाख 40 हजार रुपये का मशरूका जप्त कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं- शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी भिण्ड