भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
Bhind- जिले के नयागांव एवं रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेहनगुर गांव के पास सिंध नदी में कल शाम को एक नाव पलटने से करीब एक दर्जन लोग नदी में डूब गए। छोटी सी नाव पर 12 लोग सवार थे। नाव में पानी भी भर रहा था। नाव का वीडियो भी वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाया और वीडियो में देखते ही देखते नाव नदी में समा गई। जिससे उसमें बैठे सभी 12 लोग डूब गए। जिसमें से 10 लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन एक लड़का और एक लड़की नदी में डूब गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और होमगार्ड द्वारा आधी रात तक रेस्क्यू चलाया गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आज सुबह से रेस्क्यू फिर से प्रारंभ किया गया।
दरअसल हिलगवा गांव के कुछ लोग भंडारा खाने के लिए नदी के दूसरी ओर आए हुए थे। भंडारा खाने के बाद वह वापस जा रहे थे तो छोटी सी नाव में 12 लोग सवार हो गए, जिससे नाव में पानी भी भरने लगा। नाव को पानी के बिल्कुल नजदीक देख दूसरे किनारे पर खड़े किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग नाव से पानी निकाल रहे हैं।
लेकिन पानी शायद तेजी से नाव में भर रहा था और यही कारण रहा कि देखते ही देखते नाव नदी में समा गई। जिससे उसमें बैठे सभी 12 लोग नदी में डूब गए। 12 में से 10 लोगों को तो स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया। लेकिन 16 वर्षीय लड़की पार्वती और 13 साल के ओम को नहीं खोजा जा सका। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नयागांव थाना पुलिस को दी। जिसके बाद नयागांव थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह अपने बल के साथ मौके पर पहुंच गए और होमगार्ड की एसडीआरएफ टीम को भी बुलवाया।
साथ ही कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह भी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम ने आधी रात तक रेस्क्यू किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सुबह के समय रेस्क्यू फिर से प्रारंभ किया गया। अभी दोनों बालक बालिकाओं की खोज जारी है।