Bhind News:अनाज से भरा ट्रक नदी में गिरा

265

Bhind News:अनाज से भरा ट्रक नदी में गिरा

भिंड: भिंड जिले में कल देर रात अनाज से भरा ट्रक नदी मे गिरने की खबर आ रही है।

बताया गया है कि गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर क्वारी नदी मे गिरा। क्वारी नदी पुल से नीचे गिरने पर ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और गेहूं की बोरिया नदी में यहां वहां छितरा गई। ट्रक चालक लापता बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कल देर रात इटावा से भिंड की तरफ आ रहा था अनाज से भरा यह ट्रक और अनियंत्रित होकर क्वारी नदी मे गिरा। मामला भिंड के फूप थाना अंतर्गत आने वाले क्वारी नदी का कल देर रात का है। घटना की सूचना मिलते ही फूप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।