Bhind News: सड़क पर अतिक्रमण से गुस्साएं SDM ने फेंका दुकानदारों का सामान, कैमरे में कैद हुए IAS अफसर

Bhind News: सड़क पर अतिक्रमण से गुस्साएं SDM ने फेंका दुकानदारों का सामान, कैमरे में कैद हुए IAS अफसर

भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

Bhind MP: जिले की लहार नगर पालिका क्षेत्र में लहार एसडीएम केवी विवेक द्वारा दुकानदारों का सामान सड़क पर फेंके जाने का मामला सामने आया है।

फुटपाथ पर सामान बेच रहे दुकानदारों और सड़क पर खड़े हाथ ठेलों का सामान एसडीएम द्वारा सड़क पर फेंका गया। बार बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी दुकानदार और हाथ ठेले वाले सड़क पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे थे। जिसके बाद आईएएस एसडीएम द्वारा खुद सड़क पर उतर कर यह कार्रवाई की गई।

आईएएस केवी विवेक द्वारा सामान फेंके जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल बुधवार को लहार एसडीएम केवी विवेक जब लहार के लोहिया बाजार क्षेत्र में सड़क पर से गुजर रहे थे तो वहां जाम की स्थिति देखकर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जाम लगने का मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण एवं हाथ खेलों का सड़क पर खड़े होना था। अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में एसडीएम द्वारा कई बार हाथ ठेला वालों को ठेले निर्धारित जगह पर लगाने के निर्देश दिए गए थे, साथ ही दुकानदारों को भी सामान दुकान के अंदर से ही बेचने के लिए कहा गया था।

लेकिन ना ही दुकानदार मान रहे थे और ना ही हाथ ठेले वाले। इससे शादी ब्याह के सीजन में खरीदारी करने वाले लोगों की भारी भीड़ के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में 15 दिन की छुट्टी से लौटे एसडीएम साहब का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपनी गाड़ी से उतर कर हाथ ठेले वालों और दुकानदारों को सामान बाहर ना रखने और ठेले निर्धारित जगह पर लगाने की हिदायत देते हुए उनका सामान फेंकना शुरू कर दिया। हालांकि इसमें हाथ ठेले वालों का मामूली नुकसान हुआ, लेकिन इसका वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मामले में जब लहार एसडीएम आईएएस केवी विवेक से बात की गई तो उनका कहना था कि पहले भी कई बार इन लोगों को अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी गई थी। क्योंकि लोहिया बाजार में अस्पताल स्थित है ऐसे में जाम लगने से एंबुलेंस आदि फंस जाती थी। जिसके चलते उन्होंने ठेले वालों के लिए हॉकर्स जॉन बनाकर दिया और उन्हें वहां शिफ्ट भी कर दिया। लेकिन उनके छुट्टी पर जाते ही उन्होंने फ़ी से बाजार में अतिक्रमण कर लिया जिसके बाद उन्हें खुद सड़क पर उतर कर कार्यवाही करना पड़ी।

 

Author profile
परानिधेश भारद्वाज
परानिधेश भारद्वाज

पिछले दस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी लेखनी की वजह से कम समय मे ही उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया। उनके पिता श्री सत्यनारायण शर्मा से उनको लेखन विरासत में मिली है