Bhind News: बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

धर्मेंद्र भदौरिया ने कहा- अभी ट्रेलर, समस्या नहीं सुधरी तो दिखाएंगे पूरी फिल्म

1182

Bhind News: बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: प्रदेश में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही भिंड जिले में भी कांग्रेस कमेटी द्वारा रैली निकालकर एक ज्ञापन विद्युत विभाग महाप्रबंधक को सौंपा गया और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई। वहीं बिजली में सुधार ना होने की स्थिति में आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पिंकी ने महाप्रबंधक को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है, अगर बिजली व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो वह पूरी फिल्म दिखाएंगे।

साथ ही बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी वो विभाग को आईना दिखाएंगे।

ज्ञापन के साथ ही विद्युत विभाग महाप्रबंधक को लालटेन और हाथ का पंखा भी दिया गया। ज्ञापन के दौरान चेंबर के सारे पंखे और एसी बंद कर दिए गए जिससे महाप्रबंधक ही पसीना पसीना नजर आए और बाद में रुमाल से पसीना पोंछते नजर आए।

दरअसल बेतहाशा बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। बढ़ती डिमांड के चलते आए दिन कभी लाइन फॉल्ट, तो कभी दूसरे किसी फॉल्ट के नाम पर बिजली कटौती होती रहती है। यह समस्या एक दो जगह की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है, ऐसे में कांग्रेस द्वारा बिजली की समस्या को उठाते हुए पूरे प्रदेश में रैली निकालकर ज्ञापन दिया गया।

Read More… CM ने बीच में बोलने पर कलेक्टर को लगाई फटकार 

भिंड जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पिंकी, महिला जिला अध्यक्ष रेखा भदौरिया, शहर जिला अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा, जिला प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज, मनोज दैपुरिया सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने स्थानीय खंडा रोड से पैदल रैली निकालकर वाटर वर्क्स स्थित बिजली घर का घेराव किया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

करीब 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसी महाप्रबंधक के चेंबर में पहुंचे और वहां भी महाप्रबंधक के सामने ही महाप्रबंधक मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।

बाद में जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा द्वारा महाप्रबंधक को बिजली की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया। और ज्ञापन में लिखित बिंदुओं पर तुरंत अमल करने की मांग की गई।

धर्मेंद्र भदौरिया ने कहा यह तो ट्रेलर है पूरी फिल्म दिखा देंगे

ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पिंकी अपने पुराने रूप में नजर आए और उन्होंने महाप्रबंधक को जमकर आड़े हाथों लिया।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर बिजली की समस्याओं को सुलझा लिया जाए, नहीं तो वह इससे कहीं बड़ा आंदोलन करेंगे।

धर्मेंद्र भदोरिया ने सीधे तौर पर कहा कि अभी तो यह केवल ट्रेलर है अगर समस्या नहीं सुलझी तो वह पूरी फिल्म बिजली विभाग को दिखाएंगे, जिसमें उनके भ्रष्टाचार से लेकर तमाम अनियमितताओं को वह सामने रखेंगे। यही नहीं पिंकी भदौरिया ने कहा कि भाजपा नेताओं और मंत्रियों के घरों पर मुफ्त बिजली चल रही है और कटौती भी नहीं होती, वहीं आम जनता बेहाल हो रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के एक फोन पर विभाग के अधिकारी दौड़े दौड़े चले जाते हैं, वहीं किसी अन्य के कॉल रिसीव करने की जहमत भी अधिकारी नहीं उठाते, ऐसे में आम जनता परेशान होती रहती है।

Read More…  Khargone News: दंगा पीड़ित बिना माता पिता की लक्ष्मी की यूं हो रही है सेलिब्रिटी की तर्ज पर शादी 

उन्होंने कहा बिजली विभाग को चाहिए कि वह जनता और मंत्री के बीच कोई फर्क ना करें और सभी को समान रुप से बिजली प्रदान की जाए।

महाप्रबंधक चेंबर के एसी पंखे बंद कर कराया गर्मी का एहसास

ज्ञापन देने के लिए जब कांग्रेसी महाप्रबंधक अशोक शर्मा के चेंबर में पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले चैंबर के ऐसी और पंखे बंद कर दिये। धर्मेंद्र भदौरिया ने कहा कि ज्ञापन बाहर भी दिया जा सकता था लेकिन जनता जिस प्रकार की गर्मी से बेहाल हो रही है वह एहसास महाप्रबंधक को कराया जाना जरूरी था इसलिए चेंबर के एसी और पंखे बंद किए।

ऐसी और पंखे बंद होने से चेंबर में मौजूद महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारी और कार्यकर्ता पसीना पसीना हो गए। भीड़ के जाने के बाद महाप्रबंधक रुमाल से अपना पसीना पोंछते नजर आए, वहीं उनके कर्मचारियों द्वारा तुरंत एसी और पंखे चालू किए गए।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवाहन पर बिजली विभाग के खिलाफ यह आंदोलन किया गया है। पूरे प्रदेश सहित भिंड की जनता बिजली की समस्या से जूझ रही है।

बिजली तो दी नहीं जा रही लेकिन भारी-भरकम बिल जनता के पास पहुंच रहे हैं। ऐसे में इन्हीं समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और बिजली की समस्या जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की गई। साथ ही समस्या का समाधान ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

 

महाप्रबंधक बोले बिजली की कोई समस्या नहीं, पिछहले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक बिजली की समस्या को लेकर जब महाप्रबंधक अशोक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बिजली की ऐसी कोई समस्या नहीं है।

जब फॉल्ट होता है तो उसको ठीक करने के लिए संबंधित क्षेत्र की बिजली काटनी पड़ती है, ऐसे में कुछ समय के लिए जरूर बिजली गुल रहती है।

पिछले साल की तुलना में इस साल 25 प्रतिशत अधिक बिजली दी जा रही है।

उन्होंने बिजली चोरी को समस्या के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि एक तो वर्तमान में गर्मी ज्यादा है जिसके कारण थेफ्ट लोडिंग बढ़ने से फॉल्ट होते हैं।

गोहद लहार में भी रैली निकालकर दिया ज्ञापन

इसके साथ गोहद में भी गोहद ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर के नेतृत्व में रैली निकालकर कांग्रेसियों ने प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। वहीं लहार में भी कांग्रेसियों द्वारा रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।