Bhind News: चौथी पीढ़ी ने विदेश से आकर पूर्वजों की याद में जमीन दान कर बनवाया स्कूल, पेश की मिसाल

चार पीढ़ी पहले शिप से चले गए थे साउथ अफ्रीका

1128

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

आजकल जहां लोग जमीन के एक टुकड़े के लिए लड़ रहे हैं वहीं 147 साल पहले पुरखों द्वारा दान दी गई जमीन पर स्कूल बनवाकर पोतों ने नई मिसाल पेश की है। वह भी 147 साल बाद विदेश से लौटकर स्कूल बनवाया और कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इसका उदघाटन करवाया।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की उपस्थिति में अटेर विकासखंड के ग्राम भगवंतपुरा के पूर्व निवासी श्री प्रेमराज महाराज 1875 में प्लासी (कलकत्ता) के जहाज पर दक्षिण अफ्रीका गए थे और फिर वहीं बस गए। उनकी याद में लगभग 147 साल बाद उनकी चौथी पीढ़ी ने भारत लौटने के बाद श्री सिंधु देव महाराज और उनके परिवार द्वारा दान कर बनाये गए स्कूल का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने इस परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा की चौथी पीढ़ी में अपने गांव के प्रति अपने देश के प्रति प्रेम की भावना जो इस परिवार ने दिखाई है वह सराहनीय है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी हृभुवन सिंह तोमर सहित कई अधिकारी और गणमान्य जन मौजूद रहे।