Bhind News: जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स की गोली मारकर हत्या

2081
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

 भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिला अस्पताल में कुछ समय पहले ही ड्यूटी पर तैनात एक नर्स की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। गोली लगने से नर्स नेहा चांडिल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही सीएसपी आनंद राय भी मौक़े पर पहुंच गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

नर्स को जिस समय गोली मारी गई वह अपनी केबिन में कुर्सी पर बैठकर काम कर रही थी। नर्स को गोली सिर में मारी गई है जिससे कुर्सी पर बैठी हालत में ही उसने दम तोड़ दिया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल में तैनात किसी अन्य नर्सिंग स्टाफ अथवा किसी अन्य व्यक्ति को गोली की आवाज सुनाई नहीं दी।

सूत्रों के अनुसार गोली अस्पताल में काम करने वाले ही एक युवक द्वारा मारी गई है। सूत्रों की माने तो गोली मारने वाले युवक रितेश शाक्य ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया है। हालांकि पुलिस अभी जांच की बात कह कर कुछ भी बताने से बच रही है। आखिर गोली क्यों मारी गई इसका खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा। सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है।