Bhind News: भिंड RSS कार्यालय मे बम मिलने पर मचा हड़कंप!

384

Bhind News: भिंड RSS कार्यालय मे बम मिलने पर मचा हड़कंप!

भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड में कल रात बजरिया स्थित RSS कार्यालय मे पिन बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह व पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव RSS कार्यालय पहुंचे। साथ ही पुलिस बल व स्निफर डॉग टीम भी मौके पर पहुंचे।

यह पिन बम संघ कार्यालय के परिसर मे ध्वजा (झंडा) लगे होने की जगह पर मिला। पुलिस ने जीर्ण शीर्ण हालत में बन को जप्त किया।

संघ कार्यालय था पहले से ही खाली था, क्योंकि प्रचारक व विस्तारक बैठक में शामिल होने के लिए इंदौर गए हुए थे।

संघ कार्यालय में बम होने की सूचना कल देर रात लगभग 11 बजे भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह व पुलिस को मिली।

मामला भिंड के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बजरिया स्थित आरएसएस कार्यालय का है।