Bhind News: साढ़े 10 लाख के नकली नोटों के साथ 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, गुजरात में खपाने की थी तैयारी

1376

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने और खपाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट भी जब्त किए गए हैं।

साथ ही उनकी निशानदेही पर नकली नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाला प्रिंटर, कटर, व्हाइट पेपर भी जब्त किया गया है।

आरोपी नोट छाप कर उनको थोड़ा सा पुराना करके मार्केट में चलाते थे ताकि लोगों को कोई शक ना हो। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

दरअसल पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा अपने सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जिले में किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों को बंद कराने और आरोपियों को हवालात के पीछे भेजने के निर्देश किए गए हैं।

25 मार्च को सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अमायन थाना क्षेत्र में नकली नोटों का लेनदेन करने वाले हैं, जिसके बाद एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में अमायन थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह कुशवाह एवं साइबर सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह की टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छिपकर देखा गया तो कुछ लोग रुपयों का लेनदेन कर गिनती कर रहे थे।

जब पुलिस फोर्स को जानकारी सही लगी तो उन्होंने दबिश देकर आरोपियों को नकली नोटों के साथ पकड़ लिया। उनसे जब नकली नोटों के बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि वही लोग खुद नकली नोट छापते थे और महज 30 हजार रुपये में 5 लाख के नकली नोट बेचते थे। खरीददार भी इन नोटों को गुजरात में खपाते थे।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नकली नोट छापने वाला प्रिंटर, कटर, पेपर और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

पुलिस ने बताया है कि इन आरोपियों को पहले भी एसटीएफ द्वारा नक़ली नोटों के कारोबार में पकड़ा गया था जिन पर भिंड जिले के मौत थाने में मामला दर्ज है जेल से छूटने के बाद आरोपियों ने फिर से यह काम शुरू कर दिया पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने अब तक कितने नकली नोट मार्केट में कब आए हैं साथी कुछ और आरोपियों की तलाश भी पुलिस कर रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शैलेंद्र सिंह चौहान (एसपी, भिण्ड)-