Bhind News: मोबाइल में पोर्न मूवी देख कर चाचा ने भतीजे से दुष्कर्म की कोशिश की, विरोध करने पर कर दी हत्या

48 घंटे में पुलिस ने किया मामले का खुलासा

2491

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिला पुलिस ने 2 दिन पहले हुई 7 वर्ष के मासूम की हत्या का महज 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी चाचा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चाचा मोबाइल में पोर्न देखता था पोर्न देखने के बाद ही भतीजे के साथ दुष्कर्म करना चाहता था। चाचा द्वारा ही परिजनों को भतीजे की हत्या की सूचना दी गई थी।

दरअसल होली के दो दिन बाद ही 20 मार्च को सुबह नयागांव थाना क्षेत्र के सरसई गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 7 साल के मासूम का शव गांव के ही झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक के चाचा द्वारा ही परिजनों को सूचना दी गई थी कि दो लोगों द्वारा भतीजे का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं से उसकी मुठभेड़ भी हुई जिसमें वह घायल होकर बेहोश गया।

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मासूम की तलाश प्रारंभ कर दी। कुछ देर की तलाश के बाद ही मासूम का शव झाड़ियों में पड़ा मिल गया। अब पुलिस के सामने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी थी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए डीएसपी पूनम थापा के नेतृत्व में ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर एवं नयागांव थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह को जिम्मा सौंपा। टीम ने जब परिजनों से पूछताछ की तो अपहरण की सूचना देने वाले चाचा पर ही पुलिस की शक की सुई रुक गई क्योंकि वह बार बार अपने बयान बदल रहा था।

जिसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी। और पुलिस को बताया कि उसने सुबह मोबाइल पर पोर्न मूवी देखी थी और उसी को देख कर भतीजे के साथ दुष्कर्म करने की योजना बनाई थी। जिसके लिए उसको डराने के लिए उसने चाकू लिया और कंचे खेलने के बहाने उसे अपने साथ गांव से बाहर ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसी विरोध में वह खुद घायल भी हो गया और फिर उसने भतीजे की गला रेत कर हत्या कर दी। लगभग 2 घंटे बाद उसने घर पहुंच कर परिजनों को कहानी बताई कि दो बदमाशों द्वारा भतीजे का अपहरण कर लिया गया है। उसने रोकने की कोशिश की तो वह घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए इस हत्याकांड का खुलासा किया।