‘Bhool Chook Maaf’ OTT Release : राजकुमार-वामिका की ‘भूल चूक माफ’ अब ओटीटी पर, थिएटर रिलीज रद्द!

172

‘Bhool Chook Maaf’ OTT Release : राजकुमार-वामिका की ‘भूल चूक माफ’ अब ओटीटी पर, थिएटर रिलीज रद्द!

जानिए फिल्म की रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म क्या है!

Mumbai : राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में 9 मई को रिलीज होने वाली थी। आज से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो गई थी। लेकिन, अब मेकर्स ने एक पोस्ट जारी करते हुए ऐलान किया है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने यह फैसला देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया।

फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी और अब तक 3000 से ज्यादा टिकट बिक चुके थे। वहीं, करण शर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ संजय मिश्रा और सीमा पाहवा अहम भूमिका में हैं।

ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे?

‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ ऐलान करते हुए लिखा ‘हाल की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में अपने पारिवारिक मनोरंजन ‘भूल चूक माफ’ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है। हालांकि, हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे। लेकिन, राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है। जय हिंद।’ ऐसे में यह बात साफ है कि फिल्म अब 16 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

फैंस का रिएक्शन

मैडॉक की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.एक ने लिखा ‘यह मेकर्स का एक बेहतरीन और समझदारी भरा फैसला है। दूसरे ने लिखा ‘मैडॉक फिल्म्स का शुक्रिया और यह बहुत बढ़िया है कि आपने हमारे देश के बारे में सोचा जो इस फिल्म का इंतजार कर रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘अच्छा है, घर बैठे और मस्त देख रहे हैं।