मंदसौर जिले में 58 नवीन तालाब एवं 212 परकोलेशन टैंक कार्यों का हुआ भूमि पूजन
बिरसा मुण्डा के जन्म दिवस पर जिले में ग्राम उत्कर्ष कार्यक्रम आयोजित
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जनजातीय अधिकारों के प्रहरी एवं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष अभियान का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।
जिले में इस धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष अभियान अंतर्गत जिले के 4 ग्राम जिसमें विकासखण्ड मंदसौर के ग्राम बालोदिया, सीतामऊ विकासखण्ड का ग्राम दम्माखेड़ी ग्राम पंचायत लदूना, भानपुरा विकासखण्ड के ग्राम धावदबुजूर्ग व ग्राम भरत्याखेडी ग्राम पंचायत खजुरना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम चौपाल में संविधान की प्रस्तावना का वाचन, स्वच्छता और नशीली दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ शपथ दिलाई गई। एक पेड़ मॉ के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान ग्राम सभा की बैठक में ग्रामवासियों को हितलाभ प्रदान किया गया। समारोह स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, जांच और दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार, विधायक एवं पूर्व मंत्री हरदीपसिंह डंग ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद करते हुए जनजातीय समाज के गौरव और संस्कृति पर प्रकाश डाला।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मंदसौर जिले की 270 ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों द्वारा जल संरक्षण एवं विश्व टायलेट दिवस पर स्वच्छता तथा खुले में शौच से मुक्ति की शपथ लेते हुए 58 नवीन तालाब एवं 212 परकोलेशन टेंक के कार्यो का भूमि पूजन विभिन्न किया। इससे गरीब ग्रामीणों को कुल 613708 मानव दिवस का रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच, समारोह में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।