Bhopal Airport: अगले महीने से एयरपोर्ट पर फेस स्कैनर से होगी यात्रियों की पहचान,तेजी से चल रहा काम, ट्रायल के साथ दी जा रही ट्रेनिंग

296

Bhopal Airport: अगले महीने से एयरपोर्ट पर फेस स्कैनर से होगी यात्रियों की पहचान,तेजी से चल रहा काम, ट्रायल के साथ दी जा रही ट्रेनिंग

भोपाल:  राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर अगले माह यानी अगस्त से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यहां से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को विश्वस्तरीय डिजी यात्रा का लाभ मिलने लगेगा। भोपाल एयरपोर्ट में फेस स्कैनर से इंट्री की व्यवस्था की जा रही है। इससे यहां प्रवेश करने वाले यात्री को आधार कार्ड या पैनकार्ड दिखाने की जरुरत नहीं होगी, चेहरा दिखाने भर से काम चल जाएगा। अभी किसी भी यात्री के पहुंचते ही आधार कार्ड या पैनकार्ड दिखाना पड़ता है, जिसे देखकर ही उसे प्रवेश दिया जाता है। अब यात्री का चेहरा देकर ही उसी प्रवेश मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि यात्रियों को फेस स्कैनर एवं मोबाइल फोन एप की मदद से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद यात्रियों का चेहरा ही आईडी पूफ्र बन जाएगा। देश के किसी भी एयरपोर्ट पर यह स्कैनर चेहरे को पहचान लेगा।

 

अफसरों को दी जा रही है ट्रेनिंग

वर्तमान में एयरपोर्ट परिसर में डिजी यात्रा के संबंध में ट्रायल और फेस स्कैनर को लेकर ट्रेनिंग की जा रही है। यात्रियों को एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश देने के लिए सभी स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग का यह सिलसिला अभी जुलाई अंत तक चलेगा, जिसके बाद सिविल एविएशन सिक्युरिटी से प्रमाण पत्र मिलते ही इसे लागू किया आएगा। एयरपोर्ट पर फेस स्कैनर प्रवेश द्वार यात्री के चेहरे की पहचान कर अपने आप खुल जाएगा।

 

*इंटरनेशनल फ्लाइट में आती है परेशानी*

वर्तमान में फेस स्कैनर की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण नॉन शेड्यूल इंटरनेशनल फलाइट के दौरान कापी परेशानी होती है। पिछले तीन चार माह में श्रीलंका, दुबई, थाइलैण्ड के लिए चार्टर प्लेन भोपाल आए और रवाना हुए, लेकिन एयरपोर्ट पर फेस स्कैनर की सुविधा नहीं होने के कारण न केवल यात्रियों बल्कि एयरपोर्ट अर्थारिटी को भी काफी दिक्कत हुई। ऐसे में अगले महीने यानी अगस्त में जब फेस स्कैनर काम करना प्रारंभ कर देगा, तब इंटरनेशनल फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी।