भोपाल कलेक्टोरेट गाइडलाइन पर पहले जन-प्रतिनिधियों से चर्चा करें : उप मुख्यमंत्री देवड़ा,जन-प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

112

भोपाल कलेक्टोरेट गाइडलाइन पर पहले जन-प्रतिनिधियों से चर्चा करें : उप मुख्यमंत्री देवड़ा,जन-प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

भोपाल : उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने भोपाल कलेक्टर गाइडलाइन के संबंध में सभी जन-प्रतिनिधियों से चर्चा करने के बाद अंतिम निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा के निवास पर आज यहां कलेक्टर गाइडलाइन के संबंध में भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा, विधायक गण श्री रामेश्वर शर्मा और श्री भगवानदास सबनानी ने सुझाव पत्र सौंपा। श्री देवड़ा ने प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर, महानिरीक्षक पंजीयन, कलेक्टर भोपाल और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर कहा कि वे पहले जन-प्रतिनिधियों से प्रत्येक बिंदु पर चर्चा कर उनका मत और सुझाव लें। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही करें।