भोपाल मंडल ने अप्रैल में 0.74 मीट्रिक टन माल का लदान कर 93.56 करोड़ आय अर्जित की

1883

भोपाल मंडल ने अप्रैल में 0.74 मीट्रिक टन माल का लदान कर 93.56 करोड़ आय अर्जित की

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी/ भोपाल। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए माल परिवहन से जुड़े बड़े और छोटे व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए,प्रेरित करने, रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा लागू की गई विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देते हुए रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 05 03 at 9.35.08 PM 2

इसी तारतम्य में अधिकारियों व पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणामस्वरूप भोपाल मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम माह (अप्रैल 2023) में मंडल नें 0.74 मीट्रिक टन माल का लदान कर रुपये 93.56 करोड़ आय अर्जित की है। जबकी गत वर्ष माह अप्रैल 22 में मंडल ने 0.63 मीट्रिक टन माल का लदान कर रुपये 72.48 करोड़ आय अर्जित की थी, जो कि गत वर्ष अप्रैल 2022 की तुलना में 29% अधिक है।

WhatsApp Image 2023 05 03 at 9.35.08 PM 1

मंडल के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि भोपाल मण्डल रेल प्रशासन माल एवं पार्सल यातायात को रेलवे की तरफ आकर्षित करने के लिए माल व पार्सल सेवा से जुड़े ग्राहकों/व्यापारियों को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्पित है। साथ ही रेलवे के जरिये माल लदान को बढ़ाने के लिए भी सतत प्रयत्नशील है।

WhatsApp Image 2023 05 03 at 9.35.09 PM