Bhopal Gas Tragidy: गैसकांड के मामलों के लिए विशेष कोर्ट बनाने की मांग
भोपाल। 1984 में हुए भोपाल गैसकांड से जुडे मामले में विभिन्न अदालतों में सालों से चल रहे हैं।लंबी कानूनी प्रक्रिया के चलते इनमें से कई मामले अब भी विचारधीन हैं। ऐसे में राजधानी के गैस पीड़ित संगठन निराश्रित पेंशनभोगी मोर्चा ने गैस त्रासदी से जुड़े मामलों की जल्द सुनवाई के लिए विशेष कोट बनाने की मांग उठाई। मोर्चे के संयोजक बालकृष्ण नामदेव का कहना है कि यह नई मांग नहीं हैं, गैस पीड़ित संगठन लंबे समय से यह मांग उठाते चले आ रहे हैं ताकि गैस पीड़ितों को जल्द न्याय मिले। उनके मुआवजे तथा पुर्नवास से जुड़े मुद्दे हल हों। लेकिन सरकारों में द्वारा इस मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से हादसे के चार दशक बाद भी गैस पीड़ितों की न्याय की लड़ाई जारी है। हमारी मांग है कि विशेष न्यायलय का गठन करके इन मामलों की सुनवाई की जाए।